Bhopal News: भोपालवासियों को लुभा रहा इटालियन, मलेशियन और अमेरिकन शैली का एडजस्टेबल फर्नीचर
भोपाल में अब मिल रहे है विदेशी फर्नीचर। ये आरायदायक होने के साथ ही जगह भी कम घेरते हैं। मौजूद दौर की आवास संस्कृति के हिसाब से अनुकूल।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 17 Dec 2023 02:31:59 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Dec 2023 02:31:59 PM (IST)
मलेशियन बंक बेड के ऊपरी हिस्से में बच्चों को सुरक्षित तरीके से सुलाया जा सकता है। भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। बड़े शहरों में निवास के लिए डुप्लेक्स और अपार्टमेंट की संस्कृति आज आम बात हो चुकी है, जिनमें आमतौर पर सीमित स्थान या जगह का अभाव होता है। ऐसे में फर्नीचर यदि एडजस्टेबल (समायोज्य) हो तो जगह की समस्या का समाधान किया जा रहा है। समय की मांग और लोगों की जरूरत को देखते हुए अब ऐसे फर्नीचर आने लगे हैं, जो आकार में एडजस्ट तो होते ही हैं, उनका उपयोग भी कई रूपों में किया जा सकता है। इटालियन, मलेशियन और अमेरिकन फर्नीचर में कई नवाचर देखने को मिल रहे हैं। जैसे सोफे को बेड और दीवान भी बनाया जा सकता है, वहीं दो माले के बेड भी आ चुके हैं, जिनमें ऊपरी हिस्से में बच्चों को आसानी से सुलाया जा सकता है। रबड वुडन से बने ये फर्नीचर अब भोपाल में उपलब्ध हैं, पर्यावरण के अनुकूल हैं और काफी पसंद किए जा रहे हैं।
भारत समेत विदेशी शिल्प की अनूठी कारीगरी
शहर में विश्वस्तरीय फर्नीचर ब्रांड के शोरूम खुल चुके हैं। इटालियन रिकालाइनर सोफा, अमेरिकन एक्सटेंडेट डाइनिंग टेबल और मलेशियन बंक बेड फर्नीचर की दुनिया में नया अनुभव है, जो आरामदायक होने के साथ-साथ बहुउपयोगी हैं। रायलओक फर्नीचर शोरूम के विजय सुब्रमण्यम बताते हैं कि मौजूदा समय में जरूरत को देखते हुए बुडन बंक बेड को डिजाइन किया गया है, जो एक या दो माले का बेड है। इसमें पहले माले में बच्चों को सुरक्षित तरीके से सुलाया जा सकता है। इटालियन रिकालाइनर सोफा जरूरत के अनुसार दीवान और बेड के रूप में उपयोगी है। अमेरिकन एक्सटेंडेट डाइनिंग टेबल भी बहुउपयोगी है। उन्होंने बताया कि भोपाल में अब विशेष रूप से क्यूरेटेड और एक्सक्लूसिव कंट्री कलेक्शन भी मिल रहा है, जिसमें अमेरिका, इटली, तुर्की, मलेशिया और भारत की अनूठी वुडन कारीगरी शामिल है।