Bhopal News: मेरे लिए मुश्किल होता है बुजुर्गों और बच्चों को हंसाना - विकल्प मेहता
विजयादशमी के मौके पर एक आयोजन के सिलसिले में भोपाल आए मिमिक्री कलाकार विकल्प मेहता ने नवदुनिया से अपने अनुभव साझा किए।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 25 Oct 2023 12:44:16 PM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Oct 2023 12:44:16 PM (IST)
HighLights
- विकल्प मेहता को कहा जाता है टीवी की दुनिया का अक्षय कुमार।
- अक्षय की हूबहू मिमिक्री करते हैं विकल्प मेहता।
- विकल्प मेहता ने कहा कि मिमिक्री आर्ट को समझने के लिए अलग तरह की आडियंस चाहिए होती है।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। एक मिमिक्री आर्टिस्ट को कई बार स्टेज पर मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। दर्शक के रूप में जब-जब बुजुर्ग और बच्चों की संख्या अधिक होती है, तब मेरे लिए उन्हें हंसाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वे अक्षय कुमार को उतना नहीं जानते हैं, जितना कि युवा समझते हैं। हां, मेरी जगह पर कोई जादूगर, सिंगर या डांसर हो, तब उनका पर्याप्त मनोरंजन हो जाएगा, लेकिन मिमिक्री आर्ट को समझने के लिए अलग तरह की आडियंस चाहिए होती है। यह कहना है टीवी की दुनिया के अक्षय कुमार उर्फ विकल्प मेहता का। अपनी शानदार कामेडी और अक्षय की हूबहू एक्टिंग करने वाले विकल्प द कपिल शर्मा शो सहित कई कामेडी शो में नजर आ चुके हैं। वे मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर श्री हिंदू उत्सव समिति, सलैया द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होने भोपाल आए थे। इस दौरान उन्होंने नवदुनिया से खास बातचीत की।
क्रिकेटर बनने का था सपना
विकल्प ने बताया कि उस दौर के किसी भी छोटे बच्चे की तरह बचपन में मैं भी क्रिकेट का दीवाना था और उसी में अपना भविष्य बनाने की तमन्ना रखता था। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की और राज्य स्तर तक खेला, लेकिन संसाधनों के अभाव में मुझे पता था कि नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाउंगा। हालांकि स्कूली दिनों से छुटपुट अभिनय भी करता था। ग्रेजुएशन के बाद मैं इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई कर इवेंट्स से संबंधित काम के लिए मुंबई गया था, लेकिन 2009 में मैंने 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' शो के लिए आडिशन दिया और तब से भाग्य अलग राह पर ले जा रहा है।