Bhopal News: संत हिरदाराम नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस यानी चेतीचांद के उपलक्ष में संत हिरदाराम नगर में आज ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। बच्चे, युवा महिलाएं समाज के सभी वर्ग शोभायात्रा में झूम उठे भगवा ध्वज लिए समाज बंधुओं ने सनातन संस्कृति का संदेश दिया। सिंधु घाटी की सभ्यता को प्रदर्शित करती झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
सिंधु समाज भवन में पूज्य बहराना साहब की ज्योति प्रज्वलित करने के साथ शोभा यात्रा शुरू हुई। साईं मनीष लाल के शिष्य भाई जगदीश टेहलानी ने पूजा अर्चना की। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल के अलावा संत कंवर राम, सिंध के अंतिम सम्राट राजा दाहिर सेन सहित अनेक संत महात्माओं की झांकियां शामिल थी। संत हिरदाराम नगर के आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय संत महात्माओं ने भी शिरकत की। बाबा राम दास उदासीन संत लाल साईं, मुकेश महाराज, थावरदास रायचंदानी, कथावाचक नरेश पारदासानी, पंडित जय कुमार शर्मा के अलावा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़े सेवादार भी शामिल हुए। झूलेलाल कल्याण सेवा मंडल से जुड़े सेवादारों ने अध्यक्ष राजकुमार वाधवानी की अगुवाई में शोभायात्रा में छेज नृत्य पेश किया। पहली बार शोभायात्रा लगभग एक किलोमीटर लंबी नजर आई शोभायात्रा में 25 हज़ार से अधिक लोग शामिल हुए। जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
मेले में मुंडन संस्कार हुए
एच वार्ड झूलेलाल मंदिर में मेले का आयोजन किया गया है। यहां सुबह भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना के साथ मेला शुरू हुआ। परंपरा के अनुसार बच्चों के जनेऊ संस्कार एवं मुंडन संस्कार की रस्म भी यहां अदा की जाएगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे । बैरागढ़ बस स्टैंड स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में बहिराणा पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। पुराना बी वार्ड स्थित ठकुर आसनलाल, झूलेलाल मंदिर में भी पूजा अर्चना की जा रही है।
वंदे मातरम थीम पर शोभायात्रा
सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल ने चैतीचांद पर वंदे मातरम थीम पर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा की अगवानी कमांडो ड्रेस में बुलेट मोटर साइकल पर युवा साथियों ने की उनके पीछे सेना और तिरंगे की ड्रेस में खुली जीप में बहनें थी । बस स्टेण्ड चौराहे पर बड़े मंच पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई।
स्वतंत्रता संग्राम पर प्रदर्शनी
रवींद्र भवन में बलिदानी हेमू कालानी, राजा दाहिर, संत कंवर राम के विशाल कट आउट के अलावा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सिंध के योगदान पर एक आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम में सिंधी बहनों के योगदान, उनकी जेल यात्रा की अलग से गैलरी बनाई गई है। स्वतंत्रता संग्राम में सिंध के योगदान पर एक स्मारिका और सिंधी गीत के एलबम का लोकार्पण भी होगा । शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, छेज, भगत के अलावा नृत्य प्रस्तुतियों होंगी मुख्य आकर्षण सिख समाज की ओर से जाग नृत्य की प्रस्तुती रहेगी।