Bhopal News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) प्रथम की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए विद्यार्थी सुबह आठ बजे से केंद्र पर पहुंच गए थे। दूसरे जिले से भी विद्यार्थी राजधानी में परीक्षा देने पहुंचे थे। हर परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते नजर आए। परीक्षा के दौरान अभिभावक तेज धूप के कारण पेड़ की छांव का सहारा लेते नजर आए। परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें नूतन कालेज, उत्कृष्ट विद्यालय, सरोजिनी नायडू स्कूल सहित अन्य केंद्रो में करीब 36 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया है। एनडीए हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को देने के लिए विद्यार्थियों को बारहवीं पास होना जरूरी है। यह परीक्षा काफी कठिन होती है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना और भारतीय सैन्य और वायु सेना के प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है। एनडीए की परीक्षा हर साल यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू भी क्वालीफाई करनी होती है। विद्यार्थियों का कहना था कि पेपर थोड़ा कठिन था, लेकिन सभी प्रश्नों को समय रहते पूरा कर लिया गया। पेपर के सभी प्रश्न 11वीं व 12वीं के सिलेबस से आया था। एनडीए के पेपर में गणित के 300 अंकों का प्रश्न आता है। इस पेपर में 120 सवाल पूछे जाते है। जिसमें गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग भी होते हैं। दूसरा पेपर सामान्य योग्यता टेस्ट में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है, जो 600 अंकों के होते हैं।
विद्यार्थियों ने कहा- सामान्य ज्ञान के प्रश्न कठिन लगे
विद्यार्थियों ने कहा कि पहला पेपर तार्किक प्रश्नों पर आधारित था। इसमें विद्यार्थियों को तार्किक सवालों ने उलझाया। विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल भी कठिन लगे। इसमें भौतिकी, रसायन, सामाजिक अध्ययन, सामान्य विज्ञान, भूगोल व वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों ने कहा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न कठिन लगें।