Bhopal News: कारोबारी के घर छापेमारी में लापरवाही पर एसआइ समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
मनी एक्सचेंजर कैलाश खत्री के घर पर बड़ी संख्या में नोटों की सूचना मिलने पर नौ मई की रात पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए बगैर छापेमारी की थी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 13 May 2024 06:42:55 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 May 2024 06:42:55 AM (IST)
HighLights
- भोपाल में हुई छापामारी में पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की एक गड्डी गायब
- एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे को सौंपी गई जांच
- जो रकम गायब हुई है वह कितनी थी, यह भी कोई नहीं बता पा रहा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित पंतनगर में कारोबारी कैलाश खत्री के घर पर पुलिस की छापेमारी सवालों के घेरे में आ गई है। छापेमारी में घर से 31 लाख रुपये से अधिक के कटे-फटे और नए नोट बरामद किए गए थे, किंतु जब्ती के दौरान कई नोट गायब हो गए।
जो रकम गायब हुई है वह कितनी थी, यह भी कोई नहीं बता पा रहा। इस लापरवाही के बाद डीसीपी ने छापेमारी का नेतृत्व करने वाले एसआइ शत्रुघ्न पटले, प्रधान आरक्षक मेघ खत्री, सलमान व आरक्षक महेंद्र सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे को सौंपी है।
बता दें कि मनी एक्सचेंजर कैलाश खत्री के घर पर बड़ी संख्या में नोटों की सूचना मिलने पर नौ मई की रात पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए बगैर छापेमारी की थी। अशोका गार्डन थाना के एसआइ शत्रुघ्न पटले ने टीम का नेतृत्व किया था। छापेमारी के दौरान एक पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग भी कर रहा था।
बरामद नोटों को एक टेबल पर रखकर जमा किया जा रहा था। जब उनकी गिनती हुई तो नोटों की एक गड्डी गायब हो गई। वह रकम कितनी है, इसे लेकर पुलिस चुप्पी साधे है।
इसमें यह मामला भी सामने आ रहा है कि छापेमारी के बाद पुलिस ने कमरा तो बंद कर दिया था, लेकिन वहां निगरानी के लिए किसी पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया था। यह भी एंगल है कि पुलिस के जाने के बाद कैलाश ने ही कुछ रुपये इधर-उधर कर दिए। मामले में जांच जारी है।