Bhopal News: भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 लागू के पूर्व प्रवेशित विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म जमा करने के लिए अधिसूचना जारी की है। सत्र 2021-22 के पूर्व वार्षिक पद्धति से यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष और सेमेस्टर पद्धति के दूसरे सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर के उत्तीर्ण छात्र, जो अब नियमित तौर पर आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें अब एनईपी के तहत संचालित पाठ्यक्रम के अनुसार उन प्रश्नपत्रों की परीक्षा भी देनी होगी, जो उन्होंने पहले के सालों में नहीं पढ़े और उनकी परीक्षा नहीं दी थी। इन शेष प्रश्नपत्रों में भी अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होना होगा । उदाहरण के लिए 2021-22 के पूर्व प्रवेशित छात्र जो द्वितीय वर्ष में रेगुलर मोड से करने दाखिला लिया, लेकिन प्रथम वर्ष पुरानी स्कीम के तहत उत्तीर्ण की है, क्योंकि अब एनईपी लागू है, इसलिए उसे आगे की पढ़ाई एनईपी के तहत ही करनी होगी, इसलिए उसे समान रूप से डिग्री प्रदान किया जा सके। इस कारण एनईपी के तहत दूसरे वर्ष की परीक्षा के साथ प्रथम वर्ष के उन विषयों की परीक्षा भी देनी होगी जो उन्होंने पहले नहीं पढ़े थे।
बीयू की परीक्षा में सीसीटीवी नहीं होने पर उडनदस्ते करेंगे निगरानी
बीयू की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा में करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं । परीक्षाओं की निगरानी करने के लिए 125 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उड़नदस्ते विद्यार्थियों के साथ सीसीटीवी की निगरानी करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं दिखेंगे, तो उड़नदस्ते कुलपति से उनकी अनुशंसा करेंगे। बीयू की बीकाम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएससी होम साइंस प्रथम वर्ष के करीब एक लाख विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है। पहली पाली सुबह 11 बजे शुरू हो गई है, तो तीन बजे तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम छह बजे तक चलेगी।