Bhopal News : भोपाल,नवदुनिया प्रतिनिधि। जिले की आंगनबाड़ियों के उत्थान के लिए सहयोग देने वाले इच्छुक व्यक्ति बैंक में राशि जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंक खाता नंबर भी जारी किया है। बता दें कि जिले में आंगनबाड़ी उत्थान कार्यक्रम में केंद्रों को गोद लेने की प्रक्रिया निरंतर जरी है। एडाप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान में खिलौने, पुस्तकें कामिक्स, चित्रात्मक किताबे, कलर्स, ड्राईंग शीट्, क्रेयांस, स्लेट, टीवी, स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स,
व्हाइट बोर्ड, डिस्पले बोर्ड आदि के साथ अन्य सामग्री आंगनबाड़ी में दी जा सकती है। जिला मिशन संचालक अटल बाल मित्र योजना में आगनबाड़ियों को जन सहयोग से बेहतर बनाने के लिए भोपाल जिले में आर्थिक सहयोग हेतु बैंक का एकाउंट नम्बर जारी किया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सुल्तानिया रोड, भोपाल में खाता क्रमांक - 32056742214, आईएफसी कोड SBIN0000332 या फिर सीएम रिलीफ फंड मध्यप्रदेश पर भी सहयाग राशि दी जा सकती है। लिंक https://linkprotect.cudasvc.com/url a=https%3a%2f%2fmpwcdmis.gov.in%2fawcadoptionDetails.aspx&c=E,1,BRGCFjzJmvc8KwJu2W8AEOGDBN0WcnVFgZPlfYHIE8xRsX7bKrT1tAa3_BFaAVomaVTX3p2hGxzM_atjPTf1yULiEyjl6n5AMHGFaVxWuTwKu-YvrA,,&typo=1 के माध्यम से आगनबाड़ी केंद्र का चयन एवं पंजीकरण करवाया जा सकता है। आगनबाड़ी में आधारभूत संरचना निर्माण/मरम्मत कार्य, सेवाओं की गुणवत्ता, पोषणाहर की गुणवत्ता आदि क्षेत्रों में सहयोग किया जा सकता है। आगनबाड़ी सेवाओं को अधिक प्रभावी और बालरूचि योग्य बनाने के लिए आगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए सामाजिक सहभागिता आवश्यक है।
संत रविदास स्वरोजगार योजना से कर सकते हैं स्वरोजगार स्थापित
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, भोपाल द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजना संचालित है। योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र आवेदक जो स्वयं का व्यवसाय करना चाहते है वे आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत विनिर्माण इकाई के लिए 01 लाख से 50 लाख तक परियोजना लागत तथा सेवा सर्विस इकाई व्यवसाय हेतु 01 लाख से अधिकतम 25 लाख रूपये तक परियोजना लागत होगी। इसी प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत स्वरोजगार के लिये राशि 10 हजार से 01 लाख रूपये तक होगी। आवेदक एमपी ऑनलाईन पर बेवसाईट https://linkprotect.cudasvc.com/url?a=https%3a%2f%2fsamast.mponline.gov.in&c=E,1,es41-bxrVGYPVXqyeis3COF1PKWnZSHRAG4tAV1TUDaNfwX5FpEdJg1ovFe9565gr4bCl2tybo2yhJTLsIvIFYorJzhiFgAK2lVNdo3HDc_DfsjvoS3confSghyQ&typo=1 के माध्यम से आवेदन कर सकते है। साथ ही आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, भोपाल में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, भोपाल से संपर्क कर सकते है।