Bhopal News: मिसरोद सहित 20 क्षेत्र में पांच घंटे बिजली कटौती
बिजली कंपनी के रखरखाव अमले द्वारा विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों में सुधार कार्य किया जाएगा।
By Madanmohan malviya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 11 Apr 2024 09:48:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Apr 2024 09:57:29 PM (IST)
Bhopal News: नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। शहर के मिसरोद सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में शुक्रवार को पांच घंटे बिजली कटौती की जाएगी।बिजली कंपनी के रखरखाव अमले द्वारा विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों में सुधार कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मिसरोद टाउन, कौशल नगर, भवानी धाम, इंडस पार्क, मुस्कान परिसर, संतोषी विहार एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह साढ़े नौ से दोपहर ढाई बजे तक शीतल हाइट्स, सांई पार्क, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फारच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी, नटराज (रतनपुर) सहित आसपास के क्षेत्र में, सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नीलबड़ साक्षी ढाबे के पास, केरवा डेम रोड एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।