Bhopal News: पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह ने कहा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई करें
Bhopal News: 66 रेत खदान व अन्य खनिजों को दी जाने वाली पर्यावरणीय स्वीकृति जल्द देने के निर्देश दिए
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 27 Dec 2020 09:58:40 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Dec 2020 09:58:40 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रविवार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सिया के अधिकारियों की बैठक ली है। इसमें कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को चिन्हित करें, उन्हें चेतावनी जारी करें। फिर भी वे प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं पाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लंबित 66 प्रकरणों की जांच करें, देख लें कि संबंधित प्रकरणों में पर्यावरण को नुकसान तो नहीं पहुंच रहा और उन्हें तय नियमों के तहत स्वीकृति दें।
यह बैठक मंत्रालय में हुई है, अवकाश के दिन बैठक को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 66 प्रकरण लंबित हैं। इनमें से ज्यादातर प्रकरण रेत खदानों के हैं। बाकी के प्रकरण अलग-अलग खनिज खदानों से जुड़े हैं। इन प्रकरणों की जांच राज्य स्तरीय पर्यावरणीय प्रभाव प्राधिकरण समिति (सिया) और राज्य स्तरीय पर्यावरण आकलन समिति कर रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ प्रकरणों में मौके पर जाकर जांच नहीं हो पाई थी इसलिए पर्यावरणीय स्वीकृति जारी नही की थी। सूत्रों की माने तो यह मामला मंत्री हरदीप सिंह डंग तक पहुंचा था। चूंकी रेत खदानों से जुड़े मामले भी इन्हीं में शामिल है इसलिए संबंधित प्रकरणों में जल्दी स्वीकृति चाहते हैं। मंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि नियमों के तहत जो उचित हो, उनके अनुरूप जल्द स्वीकृति जारी कर दें। बैठक मंत्रालय में हुई थी। इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एए मिश्रा, सिया के चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव व आरके शर्मा आदि मौजूद थे।