Bhopal News: BHEL में 60 वर्ष से हो रही बिजली चोरी, अब हर वर्ष 14 करोड़ का नुकसान
10 वर्ष पहले जहां यहां से हर साल छह करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही थी, वही आंकड़ा अब 14 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। बिजली चोरी का कारण बरखेड़ा, गोविंदपुरा, पिपलानी, हबीबगंज की खाली जमीन में अमरबेल की तरह बढ़ रहीं अवैध झुग्गियां हैं।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Sun, 03 Mar 2024 08:20:29 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Mar 2024 08:33:35 PM (IST)
खुलेआम एलटी लाइन से तार डालकर चोरी की जा रही बिजली, भेल नगर प्रशासन बेबस भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। देश-विदेश में बिजली उत्पादन के लिए पावर प्लांट लगाने वाली देश की महारत्न कंपनी भेल में हर वर्ष 14 करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही है। यह चोरी बीते 60 वर्षों से हो रही है और धीरे-धीरे नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
10 वर्ष पहले जहां यहां से हर साल छह करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही थी, वही आंकड़ा अब 14 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। बिजली चोरी का कारण बरखेड़ा, गोविंदपुरा, पिपलानी, हबीबगंज की खाली जमीन में अमरबेल की तरह बढ़ रहीं अवैध झुग्गियां हैं।
इनमें रहने वाले लोग खुलेआम बांस-बल्लियां के सहारे तारों को बांधकर सड़कों के दोनों तरफ निकलने वाली एलटी लाइन में तार डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। हालांकि भेल नगर प्रशासन कार्रवाई करता है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर तारों का जाल बिछ जाता है।
बता दें कि भेल कारखाने व टाउनशिप में हर वर्ष 26 करोड़ रुपये की बिजली की जरूरत होती है। इसमें से 14 करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो जाती है। बाकी बची 12 करोड़ रुपये की बिजली ही उपयोग हो पाती है।
चोरी नहीं रोकी, लगाया सोलर प्लांट
भेल नगर प्रशासन बिजली चोरी रोकने में नाकाम रहा है। इसकी भरपाई करने के लिए भेल ने गोविंदपुरा में 25 एकड़ जमीन में पांच मेगवाट का सोलर प्लांट लगाया है। इससे 80 लाख किलोवाट बिजली का उत्पादन होने लगा है। इससे भेल को हर वर्ष पांच करोड़ रुपये की बचत होने लगी है, लेकिन अब तक 14 करोड़ रुपये की हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है।
इन बस्तियों में जल रही चोरी की बिजली
भेल के अन्ना नगर, विकास नगर, शिव नगर, विश्वकर्मा नगर, अविनाश नगर, चांदमारी, पिपलानी 40, 60 और 100 क्वार्टर सहित अन्य झुग्गियों में खुले आम चोरी करके बिजली जलाई जा रही है। भेल प्रशासन ना तो यहां बिजली चोरी रोक पा रहा है और ना ही कोई ऐसी कार्ययोजना ही तैयार कर पा रहा है, जिससे बिजली का बिल ही वसूला जा सके। चोरी अधिक होने से यहां से ट्रांसफार्मर जलने की भी शिकायतें आती रहती हैं।
भेल टाउनशिप में बिजली चोरी हो रही है। निश्चित ही भेल को हर वर्ष 14 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। समय-समय पर चोरी रोकने के लिए कार्रवाई की जाती है। जल्द ही भेल नगर प्रशासन को निर्देशित करके बड़े स्तर पर कार्रवाई जाएगी। -विनोदानंद झा, भेल प्रवक्ता भोपाल