Bhopal News: मास्टर प्लान में बैरागढ़ की उपेक्षा से नाराजगी, आपत्ति दर्ज कराएंगे
Bhopal News: जिस भूमि को पहले आवासीय किया गया था उसे कृषि और कैचमेंट भूमि घोषित करने से नाराजगी।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 25 Jun 2023 09:55:53 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Jun 2023 09:55:53 AM (IST)
Bhopal News:संत हिरदाराम नगर, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल विकास प्रारूप यानि मास्टर प्लान 2031 में बैरागढ़ एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों की उपेक्षा से रहवासी नाराज हैं। नागरिकों ने आपत्ति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। प्रस्तावित विकास योजना प्रारूप में सीहोर नाका क्षेत्र की जमीन को कृषि एवं कैचमेंट में शामिल कर लिया गया है जबकि पहले यह आवासीय घोषित की गई थी।
पिछले मास्टर प्लान ड्राफ्ट में बैरागढ़ से इंदौर मार्ग के उत्तर की ओर बड़ी झील के सामने रोड के पार की लगभग 1659 हेक्टेयर जमीन को आवासीय एवं अन्य भूमि उपयोग के लिए सुरक्षित घोषित किया गया था। यहां पहले से ही मैरिज गार्डन एवं निर्माण कार्य किए जा चुके हैं। नए ड्राफ्ट में इसे जलग्रहण क्षेत्र की दृष्टि से कृषि भूमि घोषित करने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव का बैरागढ़वासी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने बताया किरहवासियों के साथ इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। ज्ञानचंदानी ने कहा है किनए ड्राफ्ट में एक हजार वर्ग फीट भूखंड पर केवल 250 वर्ग फीट की अनुमति दी जाएगी। यदि अधिक निर्माण करना हो तो अतिरिक्त एफएआर का शुल्क शुकाना पड़ेगा। यह नियम भ्रष्टाचार एवं अवैध निर्माण को बढ़ावा देगा। गांवों की जमीन का भू उपयोग कृषि से हटाकर कैचमेंट करने का भी रहवासी विरोध कर रहे हैं।
पहले की तरह 50 मीटर का दायरा तय हो
रहवासी सुरेश अजवानी एवं अनिल आसवानी अन्नू ने कहा है किनए ड्राफ्ट से विकास थम जाएगा लोगों की परेशानी बढ़ेगा। उन्होंने कहा है कि पहले एफटीएल क्षेत्र से 50 मीटर के बाद के क्षेत्र में विकास अनुमति दी जा रही थी जो सही थी। अब इस जमीन को कैचमेंट घोषित करने से विकास थम जाएगा। नागरिकों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। मास्टर प्लान ड्राफ्ट का अवलोकन करने के बाद यहां के कुछ संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई भी है।