Bhopal News: दीप हाट में कालेज छात्राएं सीख रहीं उद्यमिता और विपणन के गुर
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (एमएलबी) के चित्रकला विभाग ने दीपावली से पूर्व दोदिवसीय रोजगारोन्मुखी स्टार्टअप मेला का आयोजन किया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 04 Nov 2023 01:39:09 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 01:39:09 PM (IST)
HighLights
- छात्राओं ने कालेज परिसर में दीपावली पर्व पर इस्तेमाल होने वाली कई स्वनिर्मित चीजों की प्रदर्शनी सजाई है।
- छात्राएं अपनी वस्तुओं का विक्रय कर बाजार के बारे में सीख रही हैं।
- छात्राओं द्वारा मेंहदी तथा फूड- स्टाल भी लगाए गए हैं।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के महाविद्यालयों में इन दिनों पढ़ाई और खेल के साथ-साथ उद्यमिता और विपणन के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। इसी के तहत राजधानी में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (एमएलबी) के चित्रकला विभाग द्वारा दीपावली से पूर्व दोदिवसीय रोजगारोन्मुखी स्टार्टअप मेला दीप-हाट आयोजन किया जा रहा है।
इन चीजों के लगाए स्टाल
इस आयोजन में छात्राओं ने स्वनिर्मित सजावटी दीपक, तोरण, वाल-हैंगिंग, रेडीमेड रंगोली, शुभ-लाभ, पेंटिंग्स, आकर्षक हस्त निर्मित पूजा की थाली, कुमकुम दानी, रोली चावल रखने की डिब्बी टी कोस्टर, सजावटी शीशे तथा अन्य हस्तशिल्प सामग्री निर्मित कर उनकी प्रदर्शनी लगाई है। छात्राएं अपनी वस्तुओं का विक्रय कर बाजार के बारे में सीख रही हैं। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मेंहदी तथा फूड- स्टाल भी लगाए गए हैं, जहां विभिन्न प्रकार के सुस्वादु व्यंजन परोसे जा रहे हैं।
कालेज स्टाफ ने किया उत्साहवर्धन
शुक्रवार को मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मुकेश दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अंजलि पांडेय, विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ के सदस्य, विभागीय सदस्य तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित थे। प्राचार्य तथा उपस्थित प्राध्यापकों ने छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तशिल्प सामग्री को क्रय कर उनका उत्साहवर्धन किया। दीप- हाट का समापन शनिवार शाम को होगा।