Bhopal News: बिल्डर ने कटवा दिए 100 हरे-भरे पेड़, प्रशासन मौन, हरियाली के बचाव में उतरे रहवासी
सलैया इलाके की घटना। नहर के दोनों तरफ कब्जा करने की तैयारी कर रहा बिल्डर। रहवासियों ने नहर बचाओ पेड़ बचाओ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 08 Oct 2023 07:07:14 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Oct 2023 07:07:14 AM (IST)
पेड़ काटने का विरोध करते हुए सलैया के रहवासी। भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के बावड़िया कलां क्षेत्र में सलैया स्थित नहर के किनारे लगे करीब 100 पेड़ों को एक बिल्डर ने कटवाकर कब्जा करते हुए रास्ता बनाना शुरू कर दिया। पेड़ों की कटाई देखकर आसपास की कालोनियो के रहवासी आक्रोशित हो गए और हरियाली के बचाव में सड़कों पर उतर आए। उन्होंने बिल्डर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सिंचाई विभाग से लेकर प्रशासन तक को शिकायत की है। साथ ही नहर बचाओ पेड़ बचाओ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
बिल्डर ने हरियाली का हवाला देकर वसूली थी अतिरिक्त राशि
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि बिल्डर से जब उन्होंने कालोनी में मकान खरीदा, तब बताया गया था कि बिल्डिंग के सामने सिंचाई विभाग की नहर है, जिसके दोनों ओर हरियाली है। हरे-भरे माहौल के बीच घर लेने के लिए उन्होंने बिल्डर को 50 से 80 हजार रुपए अतिरिक्त भी दिए, लेकिन अब बिल्डर कालोनी के सामने की हरियाली को बर्बाद कर रहा है। उसने तीन दिन में नहर के किनारे लगे करीब सौ छोटे-बड़े हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया है।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
उधर, इस मामले में बिल्डर का कहना है कि उसने सिंचाई विभाग से अनुमति ली है, लेकिन जब हमने सिंचाई विभाग से बात की तो उन्होंने किसी भी अनुमति की बात से इंकार कर दिया। शिकायत के बाद भी सिंचाई विभाग की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौका मुआयना करने नहीं आया। इधर, बिल्डर ने जेसीबी से पेड़ों को उखाड़कर सड़क बना दी है। एक-दो दिन में यहां डामर रोड बनाई जानी है।