Bhopal News: भेल के कस्तूरबा अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने की बीएमएस ने उठाई मांग
भेल यूनियन के अध्यक्ष विजय कठैत, महामंत्री कमलेश नागपुरे ने प्रबंधन से मुलाकात कर कस्तूरबा अस्पताल में व्याप्त समस्याओं का जिक्र किया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 09 Sep 2022 03:34:42 PM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Sep 2022 03:34:42 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भेल कर्मचारियों और उनके परिजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाए गए कस्तूरबा अस्पताल में लोगों को पूरा इलाज नहीं मिल रहा है। भेल प्रबंधन बार-बार आश्वासन देने के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही हैं। इसी को देखते हुए भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने भेल प्रबंधन से अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। समस्याएं बताकर उनका निकराण कराने के लिए भेल यूनियन के अध्यक्ष विजय कठैत, महामंत्री कमलेश नागपुरे ने प्रबंधन के अधिकारियों के समक्ष बिन्दुवार मांगें रखी हैं।
बीएमएस की ये हैं मांगें
-अस्पताल में लिपिड प्रोफाइल की जांच नहीं हो रही है।
-एलपी की दवाइयां समय पर नहीं मिल रही है एलपी की दवाई अगर सुबह नोट करा दिए हैं तो उसको उसी दिन शाम को 5:00 बजे तक मिल जानी चाहिए शाम को लिखी है तो वह सुबह मिल जानी चाहिए।
-एलपी मेडिसिन का एक और काउंटर बनाना चाहिए जिससे भीड़ से बचा जा सके।
-पैथोलॉजी की रिपोर्ट समय पर नहीं मिल रही है। वहीं डेंगू की रिपोर्ट 10 से 12 दिन बाद आ रही है।
-पैथोलाजी में स्टाफ कम होने के बावजूद भी कुछ अधिकारियों के घर स्टाप भेज कर उनका ब्लड सैंपल लिया जा रहा है।
-आइसीयू मे साफ सफाई होना चाहिए एवं वहां पर पर्दे बदलने चाहिए।
-आइसीयू में डिस्पोजल आइटम बाहर से मंगवाए जाते हैं जो पूर्णता गलत है उसे तत्काल बंद किए जाएं।
-डायलिसिस रूम के संदर्भ में एक पत्र दिया जा चुका है वहां करूं जर्जर हालत में है उसकी व्यवस्था की जाए एवं डायलिसिस मशीन नई खरीदी जाए वह भी बहुत खराब स्थिति में हैं।
-अस्पताल में एडमिट पेशेंट को देखने के लिए डाक्टर का राउंड समय पर नहीं होता है कृपया उनका भी समय निर्धारित किया जाए।
-अस्पताल में स्पेशलिस्ट डाक्टर ना होने के बावजूद भी पेशेंट को समय पर रेफर न।
-टाइम बुक करने की व्यवस्था के दिशा में भी प्रयास करना चाहिए।
-सोनोग्राफी में भी बहुत लंबी वेटिंग रहती है वहां की मशीन भी बहुत पुरानी हो चुकी है उसको भी नया मशीन खरीदना चाहिए
-अस्पताल में पेशेंट केयर का टेंडर खत्म हो चुका है उससे मरीजों को बहुत समस्या आ रही है, नया टेंडर जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
-बेडशीट समय पर नहीं बदली जाती है बेड सीटों पर खून के धब्बे आए दिन दिखाई देते हैं।
-अस्पताल में स्टाफ के लिए नाश्ते की व्यवस्था की जानी चाहिए।
-पेशेंट अटेंडर को बैठने के लिए जो टेबल है उसमें दे थोड़ी बड़ी टेबल की व्यवस्था हो।
-ब्लड सैंपल एम्पलाई के लिए ओएचएस में भी लिया जाए ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।