Bhopal News: 308 साल के बाद इस्लामनगर अंतत: फिर हुआ जगदीशपुर
सरकार के राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना। दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईस्वी में बदलकर इसका नाम इस्लामनगर कर दिया था।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 02 Feb 2023 10:13:53 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Feb 2023 10:13:53 AM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनधि)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कभी रियासत हुआ करती थी और इसकी राजधानी यहां की फंदा जनपद स्थित ग्राम पंचायत इस्लाम नगर थी। इसका नाम जगदीशपुर करने के लिए लंबे समय से पंचायत से लेकर आला स्तर पर प्रयास चल रहे थे, जो अंतत: बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ पूरे हो गए हैं। सरकार ने इस्लाम नगर के नाम को बदलकर आखिर जगदीशपुर कर दिया है। जो कि इसका पुराना नाम था, जिसे सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईस्वी में बदलकर इस्लामनगर कर दिया था। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में ही जगदीशपुर नाम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसकी खबर भी नवदुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
राजस्व विभाग ने मध्यप्रदेश राजपत्र पर जारी की है अधिसूचना
मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा बुधवार को मध्यप्रदेश राजपत्र पर अधिसूचना जारी की है। जिसमें बताया है कि केंद्र सरकार गृह मंत्रालय के पत्र का संसूचित अनापत्ति के अनुसरण के बाद राज्य शासन द्वारा भोपाल जिले के ग्राम इस्लाम नगर का नाम परिवर्तित कर जगदीशपुर किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा उक्त पत्र 15 सितंबर 2022 को जारी किया गया था। यह अधिसूचना मध्यप्रदेश राज्यपा के नाम से एवं आदेशानुसार अपर सचिव चंद्रशेखर वालिंबे द्वारा जारी की गई है।
सूचना पटल पर जिक्र है जगदीशपुर का
पुरातत्व विभाग द्वारा यहां स्थित रानी महल, चमन महल और गोंड महल में लगाए गए सूचना पटल पर इस्लाम नगर का पुराना नाम जगदीशपुर का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईसवीं में जगदीशपुर पर अधिकार करने के बाद इसका नाम बदलकर इस्लामनगर रखा था। यहां पर गोंड शासक नरसिंह देवड़ा के नाम का जिक्र भी है।
ग्राम पंचायत ने काफी पहले लिखा था पत्र
ग्राम इस्लाम नगर का पुराना नाम जगदीशपुर कराने के लिए यहां के ग्रामीणों ने भी काफी पहले से शुरुआत कर दी थी। यहां लगभग 17 साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा भी सरकार का पत्र लिखा गया था कि उन्हें जगदीशपुर नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद से ही यह मामला तेजी से चर्चा में आया था।
जगदीशपुर में होगा आयोजन, गेट भी लगाए गए
ग्राम इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर होने के साथ ही यहां पर आयोजन की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थी। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, पुरातत्व विभाग के अधिकारी व अन्य ग्रामीणों के साथ महल का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि नाम को लेकर अब सब कुछ स्पष्ट हो गया है। जल्द ही जगदीशपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां पर ग्राम सीमा के मुख्य मार्गों पर जगदीशपुर नाम के बड़े- बड़े गेट भी लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की सहमति दे दी है, जल्द ही तारीख तय होते ही आगे की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।