भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) के वर्षों पुराने छात्र रविवार को एकजुट हुए। 45 साल पुराने दोस्तों से मिलकर सभी की यादें ताजा हो गई। एमवीएम के पूर्व विद्यार्थी आज कोई सांसद बन गया है तो कोई मंत्री और आइएएस अधिकारी बनकर नाम रोशन कर रहा है।मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय पूर्व विद्यार्थी संगठन (एमवीएम एलुमिनी) द्वारा रविवार को पूर्व विद्यार्थियों के दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत,उनकी पत्नी कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत,स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभु राम चौधरी एवं अधिकारी मौजूद थे ।महंत दंपती ने जहां कालेज के 1972- 75 के दिनों की यादों को ताजा किया।
चरण दास महंत ने कहा कि एमवीएम से उन्हें न सिर्फ जीना सीखा, बल्कि जीवनसंगिनी के रूप में यही की छात्रा रही ज्योत्सना महंत भी मिली। उन्होंने यह भी कहा कि मैं आज अपने पुराने कालेज में पूर्व छात्र के रूप में आया हूं ।कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि एक बार जब वे बिना बिना पूछे पानी पीने कक्षा से बाहर चली गई थी, तो वापस लौटने पर कक्षा ले रहे जूलाजी के प्रोफेसर विजय तिवारी ने उन्हें सजा के तौर पर कक्षा से बाहर कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस कालेज से बहुत कुछ सीखा है, जो आज काम आ रहा है।
वहीं प्रो. विजय तिवारी ने बताया कि उन्होंने जिस छात्रा ज्योत्सना महंत को कक्षा से बाहर किया था। वह आज कोरबा की सांसद है ,जो गर्व की बात है। कार्यक्रम में पूर्व छात्रा हस्तशिल्प विकास निगम की प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव, सुधीर अग्रवाल, प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रो. उमेश मिश्रा, प्राचार्य डा. राकेश सिंह, प्रो. संतोष कुमार श्रीवास्तव, शिव सिंह सिसोदिया ,केके पालीवाल, जेपी शर्मा, विपिन बिहारी वाजपेयी सहित अन्य मौजूद थे।
एमवीएम में पढ़ना गर्व की बात है
वहीं मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस बात पर गर्व किया कि वे एमवीएम के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्षों पहले बेगमगंज से आकर उन्होंने इस कालेज में सुनहरे दिन गुजारे थे। उस दौरान भोपाल के आसपास के जिलों के लिए एमवीएम में प्रवेश लेना गर्व और गौरव की बात होती थी ।
पुराने गानों पर डांस किया
पूर्व छात्र मिलन समारोह में वर्षों बाद मिले मित्रों ने दोस्ती पर आधारित फिल्मी गानों पर जमकर धमाल मचाया। पूर्व छात्र - छात्रा जहां एक दूसरे से पुरानी यादों का जिक्र कर रहे थे, वही कॉलेज के दिनों की शरारतों का भी जिक्र कर रहे थे ।पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन की हंसी ठिठोली, मस्ती और सुनहरे पलों को फिर से 30-40 वर्ष बाद मिलकर ताजा किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका सुहासिनी जोशी और उनकी टीम द्वारा सरस्वती वंदना और फिल्मी फिल्मी गीतों की प्रस्तुति की गई । पूर्व छात्र अवनीश रायजादा, राकेश रायजादा, महेंद्र जोशी ,राजीव सिंह ,उपेंद्र सिंह तोमर आदि ने भी दोस्ती पर आधारित गीत प्रस्तुत किए और पूर्व छात्रों ने जमकर डांस किया। इस अवसर पर एलुमनी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री विनोद पाराशर, रवि शंकर पांडे, सुकांत जैन ,अभय श्रीवास्तव, राजेंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र चौरसिया ,उपमन्युत्रिवेदी ,जुबेर खान, वरुण शर्मा ,मनोज चतुर्वेदी ,ओपी द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वाति सिंह ने किया।