Bhopal Metro project: भोपाल में 369 करोड़ रुपये से बनेंगे मेट्रो के आठ एलिवेटेड स्टेशन
Bhopal Metro project: डिजाइन और निर्माण के लिए ईआइबी ने बताई अनुमानित लागत, 25 सितंबर तक जारी होंगे निविदा आदेश।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 21 Jul 2021 09:14:55 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Jul 2021 09:14:55 AM (IST)
Bhopal Metro project: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से हो रहा है। मेट्रो के एलिवेटेड रूट, डिपो के लिए जमीन के बाद अब मेट्रो स्टेशनों का मामला भी सुलझ गया है। मेट्रो के लिए 369 करोड़ रुपये से आठ एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके डिजाइन और निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी हो गई है। 25 सितंबर तक इसके आदेश जारी हो सकते है। मेट्रो के डिजाइन और निर्माण के लिए ईआइबी ने यह अनुमानित राशि बताई है। इधर, जिला प्रशासन से मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन आवंटन करने के प्रस्ताव बनाकर भेज दिए गए हैं। जल्द ही स्टेशन के लिए जमीन भी आवंटित कर दी जाएगी। इधर, मेट्रो के लिए डिपो बनाने के लिए भी काम तेजी से चल रहा है।
अंडरग्राउंड हाईटेंशन लाइन में खर्च होंगे 39.57 करोड़ रुपये
मेट्रो का डिपो में काम तेजी से चल सके, इसके लिए बिजली कंपनी से 132 केवी की हाईटेंशन लाइन बिछाई जाएगी। मप्र की मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के लिए मेट्रो रेल डिपो की पॉवर कनेक्टिविटी के लिए 39.57 करोड़ रुपये की लागत से जमीन के अंदर से खोदकर डिपो तक पहुंचाया जाएगा। चंबल से मेट्रो रेलवे सर्विस स्टेशन सुभाष नगर तक अंडरग्राउंड ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि डिपो में इतनी बिजली लगेगी, जिससे करीब दो लाख घर रोशन हो सकते है।
प्रतिमाह खपेगी चार-पांच करोड़ रुपये की बिजली
बिजली कंपनी के मुताबिक शुरुआती दौर में मेट्रो सिर्फ 7-8 किलोमीटर लंबे रूट पर भी सफर तय करती हो तो भी प्रतिमाह चार से पांच करोड़ रुपये की बिजली की खपत होगी। यानी भोपाल मेट्रो शुरुआत से ही सालाना करीब 50 करोड़ रुपये की बिजली पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से खरीदेगी। बिजली की यह खपत और राजस्व का आंकड़ा एक छोटे जोन के बराबर है।