Bhopal Metro News: मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते एम्स के आसपास शुक्रवार से आठ दिन तक परिवर्तित रहेंगे मार्ग
Bhopal Metro News: एम्स के गेट नंबर-तीन के पास गर्डर लॉचिंग का किया जाना है कार्य
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 07 Jan 2021 09:00:35 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Jan 2021 09:41:57 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मेट्रो रेल परियोजना के चलते एम्स रोड पर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य के चलते एम्स अस्पताल के गेट नंबर-तीन के पास गर्डर लॉचिंग का कार्य किया जाना है। आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए गर्डर लॉचिंग के दौरान आठ से 15 जनवरी तक (आठ दिन) इस रोड का यातायात परिवर्तित रहेगा। व्यावसायिक एवं भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाई है।
ट्रैफिक एएसपी संदीप दीक्षित के मुताबिक होशंगाबाद रोड से एम्स की ओर जाने वाले लोक परिवहन एवं अनुमति प्राप्त भारी वाहन बीएसएनएल तिराहा, डीआरएम रोड, शक्ति नगर चौराहा, अलकापुरी गेट नंबर-दो तिराहा से एम्स अस्पताल की ओर जाएंगे। इसी प्रकार साकेत नगर और एम्स की ओर से होशंगाबाद रोड की तरफ जाने वाले वाहन एम्स चौराहा गेट नंबर-तीन से राइट टर्न लेकर अलकापुरी गेट नंबर-दो तिराहा, डीआरएम रोड, शक्ति नगर चौराहा होते हुए बीएसएनएल ऑफिस के सामने से आवागमन करेंगे। इस तरह आठ दिनों तक स्थानीय निवासियों व यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
हल्के वाहन जैसे जीप, कार और दोपहिया वाहन होशंगाबाद रोड (वीर सावरकर सेतु) से एम्स की तरफ जाने वाले वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू-टर्न लेकर एम्स एवं बरखेड़ा पठानी की ओर जाएंगे। इसी तरह बरखेड़ा पठानी एवं एम्स से होशंगाबाद रोड की तरफ जाने वाले वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू-टर्न लेकर आवागमन करेंगे। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात थाने के हेल्पलाइन नंबर-0755-2677340 अथवा 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।