Bhopal Mayor Election: भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने किया वार्ड 72, 23 और 74 में जनसंपर्क
मालती राय चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और गोविंदपुरा विधायक व पूर्व महापौर कृष्णा गौर सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंची खेड़ापति मंदिर।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 21 Jun 2022 02:31:36 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Jun 2022 02:31:36 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार मालती राय ने मंगलवार को जनसंपर्क की शुरूआत छोला के खेड़ापति हनुमान मंदिर से की। उन्होंने पूर्व महापौर कृष्णा गौर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और राहुल कोठारी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ लोगों के बीच पहुंचकर अपने लिए मत मांगा। वह सुबह 9 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की। इसके बाद वह वार्ड 73 के अर्चना गैस एजेंसी चांदबाड़ी पहुंची। यहां उनका स्वागत एवं तुलादान किया गया। फिर उन्होंने शिव शक्ति नगर, फेस 3, 2, शिव नगर चौरसिया समाज मंदिर, नामदेव समाज मंदिर, शिव नगर फेस एक और न्यू 80 फिट रोड चंदन नगर में लोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
10:35 बजे वह वार्ड क्रमांक 72 के कल्याण नगर बालाली स्कूल, कल्याण नगर, अटल नेहरू नगर बड़ी मस्जिद, हनुमान मंदिर, ग्वाल बाबा चौराहा भानपुर, भानपुर राम मंदिर, भानपुर चौराहा, पटेल मार्केट भानपुर, बिहारी कालोनी मेन रोड, पटेल कालोनी, रासलाखेड़ी, शबरी नगर, मालीखेड़ी क्षेत्र के रहवासियों के पास पहुंची और अपने लिए समर्थन मांगा। वार्ड क्रमांक 74 में खेजड़ा गांव, महोली मुख्य मार्ग सहित वार्ड की अन्य कालोनियों में जनसंपर्क किया
इस दौरान रहवासियों ने महापौर पद की उम्मीदवार मालती राय, पूर्व महापौर कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग सहित सभी का फुल माला से स्वागत किया। साथ ही वरिष्ठ लोगों ने मालती को जीत का आशीर्वाद दिया।
वहीं मालती ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह महापौर बनकर नगर निगम में पहुंचेंगी तो उनकी सभी समास्याओं का समाधान सीधे -सीधे होगा। छोटे-छोटे काम पानी, बिजली, सफाई के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह शहर को नंबर वन लाने का प्रयास करेंगी, लेकिन इससे पहले उन्हें जनता के साथ की जरूरत है।