Bhopal Health News: हमीदिया अस्पताल में हर हरकत पर रहेगी अब कैमरों की नजर
Bhopal Health News:पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद कॉलेज प्रबंधन ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 05 Aug 2021 05:33:58 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Aug 2021 05:33:58 PM (IST)
Bhopal Health News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। हमीदिया अस्पताल में हर हरकत पर कैमरे की नजर रहेगी। इसके लिए पिछले हफ्ते यहां पर आठ सीसीटीवी कैमरे करीब तीन लाख रुपये की लागत से लगाए गए हैं। अस्पताल परिसर में 10 दिन पहले पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद कैमरे लगाए गए हैं। इसकी रिकार्डिंग ब्लड बैंक के पास बनी पुलिस चौकी में देखी जा रही है।
जीएमसी के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि परिसर में बेहतर गुणवत्ता वाले 18 कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे दो हजार बिस्तर वाले दोनों अस्पताल के बीच में, शवगृह के पास चौराहे में चारों दिशाओं की ओर, स्टेट बैंक के पास, रॉयल मार्केट की तरफ मुख्य गेट पर, डीन कार्यालय के सामने लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया सभी कैमरे इस तरह से लगाए गए हैं कि पूरे परिसर की गतिविधि कवर हो सकें। बता दें कि 2010 में भी हमीदिया अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कैमरे लगाए गए थे, लेकिन वार्षिक रखरखाव के लिए अनुबंध नहीं होने के कारण सभी कैमरे खराब हो गए हैं। ऐसे में परिसर में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं।
- परिसर से हर महीने से पांच से छह बाइक चोरी होती हैं। कैमरे लगने के बाद बाइक चोरों को पकड़ने में मदद मिलेगी।
-परिसर में रात में आसपास से आने वाले असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगता है। कैमरों से इन पर नजर रखी जा सकेगी।
- ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं कि लोग चोरी के वाहन यहां पर खड़े करके चले जाते हैं।
-डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के स्वजन के बीच विवाद होता है तो इसकी रिकार्डिंग मिल सकेगी।