Bhopal Crime News: शातिर बदमाश चोरी के वाहनों को बिकवाता था, तीन लाख रुपये के वाहन बरामद
Bhopal Crime News: पांच आरोपित गिरफ्तार, वाहन चोरी की रकम से घूमने निकल जाते थे।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 14 Mar 2021 07:57:56 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Mar 2021 08:04:24 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। क्राइम ब्रांच ने वाहन चोर गिरोह का रविवार को भंडाफोड़ कर दिया। इस गिरोह
का मुखिया एक शातिर बदमाश है, जो गिरोह के सदस्यों से वाहन चोरी करवाता था और ग्राहक ढूढ़कर वाहन बेच देता था। बिकवाता था। पुलिस ने चोरी के करीब आठ वाहन बरामद किए और बाकी चोरी के वाहन की बरामदी के आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपित चोरी के वाहनों को अपने घर के आसपास और पार्किंग स्थानों पर छिपाकर रखते थे। क्राइम ब्रांच के एएसपी गोपाल धाकड़ के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ संदेही वाहन चोरी के फिराक में रायसेन रोड बिलखिरिया के पास देखे गए हैं। इस पर क्राइम ब्रांच ने अपनी दो टीमों को मौके के लिए रवाना किया। मौके पर पहुंचकर संदेहियों को पकड़ा गया। आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने लाकर उनसे पूछताछ की तो उनकी पहचान करोंद थाना निशातपुरा निवासी राजेश गौर(21), राहुल पटेल (21) निवासी करोंद थाना निशातपुरा, अभिषेक अहिरवार (25) निवासी खिरिया मोहल्ला मंडीदीप रायसेन, विनोद रत्नाकर (40) निवासी ग्राम बिलखिरिया और मुकेश रघुवंशी (36) निवासी ईश्वर नगर दाना पानी रोड भोपाल है। इसमें विनोद रत्नाकर पर बिलखिरिया थाने में दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह का सरगना है। यह बाकी लोगों से वाहन चोरी कराकर उनको बेचता था।
चोरी की रकम से घूमने चले जाते थे
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि चोरी के वाहनों को विनोद रत्नाकर ही ग्राहक तलाश कर बिकवाता था। जिससे जो पैसा आता था, उसे यह सभी लोग गोवा, मनाली घूमने चले जाते थे। उस पर रकम खर्च कर देते थे। इस गिरोह के निशाने पर घर के बाहर खड़े वाहन रहते थे। यह मास्टर चाबी से उसका ताला खोलकर या लॉक तोड़कर उसे चुराते थे। जिनको घर के आसपास व स्टेशन की पार्किंग में खड़ा कर देते थे। अभी तक आठ चोरी के दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। आरोपितों ने थाना निशातपुरा, पिपलानी, कोतवाली, बिलखिरिया, टीटीनगर
क्षेत्र से वाहन चोरी किए थे। जिनकी कीमत करीब तीन लाख बीस हजार स्र्पए पुलिस ने आंकी है। आरोपित राजेश और राहुल का निशातपुरा में मारपीट का अपराधिक रिकार्ड मिला है।