Bhopal Crime News: नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी, 108 का संचालन करने वाली कंपनी के पदाधिकारियों पर एफआइआर
ठगों ने दिसंबर 2021 नौकरी का फर्जी विज्ञापन निकाला था। फर्जी साक्षात्कार का आयोजन किया और नौकरी के नाम पर झटके रुपये। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 19 Sep 2023 02:50:39 PM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Sep 2023 02:50:39 PM (IST)
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) Bhopal Crime News। मिसरोद पुलिस ने प्रदेश में 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जय अंबे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पदाधिकारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पदाधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी के नाम पर बेरोजगार से साढ़े 11 हजार रुपये ले लिए थे। रुपये लेने के बाद भी नौकरी नहीं दी।
पुलिस के अनुसार रामस्वरूप परमार ने दिसंबर 2021 में 108 एंबुलेंस में भर्ती का विज्ञापन देखा था। इसके बाद वह कंपनी के दफ्तर में साक्षात्कार देने पहुंचा था। उनके साथ करीब आधा दर्जन युवाओं ने साक्षात्कार दिया था। साक्षात्कार के बाद मार्च 2022 में उससे कंपनी के पदाधिकारियों ने संपर्क किया और नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 11 हजार रुपये मांगे। उसने रुपये दे दिए थे, लेकिन मई 2022 तक उसे नौकरी पर नहीं रखा गया।
रामस्वरूप ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि कंपनी के पदाधिकारियों ने उनके अलावा भी अन्य लोगों से नौकरी के नाम पर अलग-अलग रकम ली है, लेकिन किसी को भी नौकरी पर नहीं रखा। इसके बाद रामस्वरूप ने घटना की शिकायत मिसरोद पुलिस से की। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी।
शिकायत होने में देरी होने के कारण रामस्वरूप ने अपने साथी विजय सिंह कुशवाह के साथ मिलकर कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जय अंबे प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, जोगेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुमित बासू, अशोक मेहता, एवं देवदत्त शर्मा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।