Bhopal Crime News: सरकारी प्रेस का सीनियर रीडर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
शासकीय मुद्रणालय में सीनियर रीडर संतोष रैकवार नाम संशोधन के गजट नोटिफिकेशन के लिए पांच हजार रुपये मांग रहा था। 3000 में माना।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 15 Sep 2021 05:10:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Sep 2021 05:10:00 PM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के एमपी नगर इलाके में स्थित सरकारी प्रेस के सीनियर रीडर संतोष रैकवार को बुधवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने महिला वकील से नाम संशोधन के गजट नोटिफिकेशन के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी। बाद में मामला तीन हजार में तय हो गया था। महिला वकील ने सीनियर रीडर के कक्ष में पहुंच जैसे ही उसे रुपये सौंपे, लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।
एसपी लोकायुक्त मनु व्यास के अनुसार गौतम नगर में रहने वाली रेखा जैन पेशे से वकील हैं और जिला न्यायालय में वकालत करती हैं। उन्होंने 14 सितंबर को यह शिकायत की थी कि उनके मुवक्किल मारुति उर्फ अमृत धोटे निवासी बैतूल के नाम संशोधन हेतु शासकीय गजट में प्रकाशित करने के लिए वह शासकीय मुद्रणालय के सीनियर रीडर संतोष रैकवार के पास गई थीं, जिसके लिए उनसे पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। जांच के बाद आवेदक की शिकायत सही पाई गई। आवेदक द्वारा पैसे कम करने का बोलने पर संतोष रैकवार तीन हजार रुपये तक मान गया। इसके बाद लोकायुक्त ने सीनियर रीडर को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। बुधवार दोपहर पौने दो बजे रेखा को तीन हजार रुपये लेकर सीनियर रीडर के कक्ष में भेजा गया। लोकायुक्त की टीम रणनीति बनाकर बाहर ही खड़ी की गई थी। जैसे ही संतोष रैकवार ने रेखा से घूस के रुपये हाथ में लिए, लोकायुक्त टीम ने कक्ष के भीतर प्रवेश करते हुए उसे उसे हिरासत में ले लिया। बाद में उसके हाथ धुलवाए गए तो वह रंगीन हो गए थे। उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसके विभागीय अधिकारी को कार्रवाई की पूरी जानकारी दी गई। लोकायुक्त से डीएसपी डॉ सलिल शर्मा एवं सूर्यकांत अवस्थी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।