
नवदुनिया प्रतिनिधि , भोपाल। बागसेवनिया इलाक में एक फोटोग्राफर के सिर पर शराब की बोतल मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या में नाबालिग समेत आरोपित शामिल है। हत्या का कारण दोनों पक्षों विवाद के दौरान समझाइश देना है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना 20 मई की बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक विश्वकर्मा नगर बागसेवनिया निवासी फोटो ग्राफर अरविंद नागर (40) बीती 20 मई की रात वह विद्या नगर से घर लौट रहा था। रात करीब 10 बजे बागसेवनिया स्थित कलारी के सामने तीन लड़के आपस में झगड़ा करते हुए दिखाई दिए। अरविंद ने तीनों को झगड़ा करने से मना किया तो वह आपसी विवाद छोड़कर अरविंद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।इसी बीच एक नाबालिग लड़के ने बीयर की बोतल से अरविंद के सिर पर मार दी। अरविंद के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो तीनों आरोपित वहां से भाग निकले। देर अरविंद घर पहुंचा। जहां उसके सिर की चोट गहरी देखकर पत्नी उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंची। तीसरे दिन थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर अरविंद को हबीबगंज स्थित एक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार दोपहर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दी है।
नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अरविंद की पत्नी की रिपोर्ट पर आरोपित जितेंद्र बहेलिया और उसके दो नाबालिग साथियों के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद आरोपितों पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। आरोपित जितेंद्र और दोनों नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका है।