Bhopal crime News: 30 हजार मासिक कमाई में करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाली महिला सहायक इंजीनियर बर्खास्त
30 हजार मासिक कमाई में करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाली महिला सहायक इंजीनियर बर्खास्त।लाकर और अन्य संपत्तियों की जुटाई जा रही जानकारी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 12 May 2023 03:29:55 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 May 2023 11:40:44 PM (IST)
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा की सेवाएं शुक्रवार को समाप्त कर दी। इस दौरान विभाग की ओर से मिलने वाली किसी प्रकार की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इधर, लोकायुक्त ने पांच अलग-अलग बैंकों को पत्र लिखकर उनके खातों को सीज कर उसकी जानकारी मांगी है।
इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की तीन डीबीआर भी जब्त कर ली है। बता दें कि पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित आवास, फार्म हाउस और आफिस पर लोकायुक्त ने छापा मारा था।
गुरुवार रात दो बजे तक चली कार्रवाई के बाद संपत्ति, वाहन और बैंक खातों की जानकारी मिली है। अब तक सात करोड़ रुपये की प्रापर्टी मिल चुकी है। लोकायुक्त टीम संपत्ति का मूल्यांकन करने में दो दिन लगने की बात कह रही है। संविदा अधिकारी के घर पर 30 लाख रुपये का टीवी लगा मिला था। फार्म में 65 से ज्यादा श्वान और 70 गाय मिली थीं। इनमें कई महंगे ब्रीड के डाग हैं। इनकी रोटी बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की मशीन लगी हुई है। बंगले में बनवाए गए बाड़े गैराज में कृषि वाहन, लोडिंग वाहन समेत 20 वाहन मिले मिले।