Bhopal Crime News: पुलिस हवलदार के घर के ताला तोड़कर तीन लाख की कार चोरी
रातीबड़ के लेकब्यू कालोनी में रहने वाले पुलिस हवलदार के यहां सामने आया है। Bhopal Crime News: शातिर चोर उनके घर ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और उनके कार की चाबी मिली और उनके घर से कार चोरी करके फरार हो गए।घटना के समय वह घर पर नहीं थे।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 06 Nov 2023 01:02:18 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Nov 2023 01:02:18 PM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में आचार संहिता की कड़ी सुरक्षा के बीच में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, बदमाश पुलिस कर्मचारियों के घर में भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं।ऐसा ही मामला रातीबड़ के लेकब्यू कालोनी में रहने वाले पुलिस हवलदार के यहां सामने आया है। शातिर चोर उनके घर ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और उनके कार की चाबी मिली और उनके घर से कार चोरी करके फरार हो गए।घटना के समय वह घर पर नहीं थे। पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
रातीबड़ थाने के एसआइ उदय सिसोदे ने बताया कि लेकब्यू कालोनी निवासी राजेश गिरी एसएएफ पुलिस ने में हवलदार है। चार नवंबर को उनके स्वजन बाहर गए हुए थे और वह अपनी ड्यूटी पर चले गए थे।इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान के बाहर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। जहां पूरे घर की तलाशी ली, इस दौरान बदमाशों को घर में ज्यादा सामान तो नहीं मिला,लेकिन पुलिस हवलदार की कार की चाबी मिल गई और बदमाश कार की चाबी से गेट खोलकर कार लेकर फरार हो गए। जब शाम को राजेश गिरी घर पहुंचे तो तब इस चोरी का पता चला।
इधर, छोला मंदिर मेें तीन नवंबर को सात बजे अज्ञात चोर भानपुर मल्टी बी ब्लाक निवासी ओमप्रकाश चौकसे के घर से सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 15 हजार है। पुलिस दोनों चोरी की प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
आसपास कोई नहीं रहता है
रातीबड़ में पुलिस हवलदार राजेश गिरी के घर के आसपास कोई नहीं रहता है। इस कारण से इस चोरी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस को इस चोरी का कोई सीसीटीवी भी नहीं मिला है।