BHEL Bhopal News: भोपाल भेल ने पोलावरम जलविद्युत परियोजना के लिए टरबाइन मॉडल का किया सफल परीक्षण
भेल की हाइड्रो लैब में एपीजेनको, वैपकोस और एमइआइएल के ग्राहक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस टरबाइन का परीक्षण किया गया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 25 Jul 2021 02:11:05 PM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Jul 2021 02:11:05 PM (IST)
BHEL Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। देश की महारत्न कंपनियों में शुमार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) की भोपाल इकाई ने आंध्र प्रदेश की पोलावरम जलविद्युत परियोजना के लिए टरबाइन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। हाइड्रो लैब में एपीजेनको, वैपकोस और एमइआइएल के ग्राहक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस टरबाइन का परीक्षण किया गया। हाइड्रो प्रयोगशाला में आयोजित एक समारोह में भेल भोपाल के कार्यपालक निदेशक सी आनंदा और कार्यपालक निदेशक सिविल रत्ना बाबू भी मौजूद रहे।
बता दें कि आंध्र की इस परियोजना में 12 टरबाइन-जेनरेटर सेट हैं, जिनमें 80 मेगावाट रेटिंग का हर कपलान टाइप टर्बाइन 27.0 मीटर के रेटेड नेट हेड के तहत काम कर रहा है। इस परियोजना के लिए उपयुक्त टरबाइन का डिजाइन और विकास भेल भोपाल इकाई के सीओई-एचएम (हाइड्रो लैब) इंजीनियरों द्वारा किया गया था। भेल के इंजीनियरों ने बताया कि इस परीक्षण से टरबाइन की गारंटीड उत्पादन क्षमता, दक्षता एवं अन्य पैरामीटर्स की पुष्टि हुई है। हाइड्रो मशीनरी के मापदंडों को साबित करने के लिए भेल भोपाल इकाई ने अथक मेहनत की है। यहां पर हाइड्रो उपकरण के प्रोटोटाइप मॉडल के निर्माण और परीक्षण के लिए अनूठी सुविधा से लैस प्रयोगशाला है, जिसमें 66 से अधिक मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका हैं। के रत्नाबाबू, कार्यपालक निदेशक, सिविल (एपीजेनको) ने भेल और विशेष रूप से हाइड्रो लैब के समस्त स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भेल आगे के सभी प्रतिबद्धताओं को समय पर पूरा करेगा। हाइड्रो बिजनेस में भेल हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट्स के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करता है। हाइड्रो पावर स्टेशन के सभी उपकरणों के विकास, रखरखाव में भेल को महारत हासिल है।