मान्यता देने से पहले मप्र बोर्ड के निजी स्कूलों काे डीईओ और सीबीएसई का जेडी करेंगे निरीक्षण
डीपीआइ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवीन मान्यता व मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को 25 नवंबर तक आवेदन करने होंगे। वहीं सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के निजी स्कूलों को 30 दिसंबर तक अपने आवेदन करने होंगे। इसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।
By Anjali rai
Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 06:26:08 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 06:26:08 PM (IST)
डीपीआई कार्यलय भोपाल। HighLights
- डीपीआइ ने नवीनीकरण के संबंध में समय सारिणी जारी की है।
- मप्र बोर्ड और सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड की निजी स्कूलों की मान्यता।
- विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को 15 दिन में भौतिक सत्यापन करना होगा।
नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मप्र बोर्ड के स्कूलों काे नवीन मान्यता व मान्यता नवीनीकरण देने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) निरीक्षण करेंगे। वहीं सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों का भौतिक सत्यापन संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) द्वारा की जाएगी। इस संबंध लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने आदेश जारी कर दिए हैं।
मप्र बोर्ड के नौवीं से 12वीं कक्षा तक के निजी स्कूलों को नवीन मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के आवेदन करने के बाद डीईओ के नेतृत्व में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) को 15 दिन में भौतिक सत्यापन करना होगा। यह रिपोर्ट डीईओ को भेजना होगी।
डीपीआइ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवीन मान्यता व मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निजी स्कूलों को 25 नवंबर तक आवेदन करने होंगे।वहीं सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के निजी स्कूलों को 30 दिसंबर तक आवेदन करने होंगे।