Barkatullah University Exam : भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा का कराने के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने नया प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत पेपर की समयावधि दो घंटे करने के लिए कहा गया है। अभी परीक्षा का समय तीन घंटे है। इसके साथ ही पेपर में सवालों की संख्या भी कम करने का भी प्रस्ताव है। बीयू प्रशासन का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए छात्र कम से कम परीक्षा केंद्र पर रुके, इसी वजह से परीक्षा का नया फॉर्मेट तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया गया है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो इस सत्र में होने वाली परीक्षाएं इसी प्रस्ताव के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
प्रदेश में खासकर भोपाल और इंदौर में कोरोना के संक्रमण के मामले में कम नहीं हो रहे हैं। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में राजभवन के निर्देशों का पालन करते हुए यूजी और पीजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराकर जल्द से जल्द उनके नतीजे जारी करना सभी विश्वविद्यालयों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में बीयू प्रशासन ने परीक्षा का नया फॉर्मेट तैयार किया है। इसके तहत परीक्षा की समयावधि एक घंटे कम करने की बात कही गई है। इसी तरह परीक्षा हॉल में प्रोफसरों को नहीं जाने के लिए कहा गया है।
बीयू प्रशासन का मानना है कि सभी परीक्षा केन्द्रों के हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ऐसे में परीक्षा हॉल में जाने की जरूरत प्रोफेसरों को नहीं है। इसके बजाए वे कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी कैमरों के जरिए छात्रों पर नजर रखें। यदि कोई छात्र नकल या अन्य गतिविधि करता है तो इसी आधार पर उसकी परीक्षा निरस्त कर दी जाए। इसकी सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी जाए। छात्रों को भी सूचना दे दी जाए कि उन पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है। जिससे वे नकल नहीं करें।
सैनिटाइज होंगे परीक्षा केन्द्र
इन नियमों के अलावा बीयू ने सभी परीक्षा केन्द्रों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा हॉल को अच्छे से सैनिटाइज करें। छात्रों को मास्क लगाने पर ही अंदर प्रवेश दिया जाए। इसके साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का अनिवार्य तौर पर पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की जाए।
कोरोना के संक्रमण के कारण परीक्षा कराने के लिए नए नियम तैयार किए हैं। इसे राज्य शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने पर इन्हीं नियमों से परीक्षा कराई जाएगी। बी भारती, रजिस्ट्रार