-मप्र के बाग प्रिंटर मोहम्मद बिलाल खत्री ने चीन में किया बाग प्रिंट प्रजेंट
भोपाल। नवदुनिया रिपोर्टर
विश्व भर में अपनी पहचान बना चुकी बाग की हस्तशिल्प कला ने एक बार फिर सरहद पार जाकर विदेशियों की दाद बटोरी। यह पहला मौका है, जब भारत की ओर से बाग कस्बे की प्रसिद्ध बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला ने चीन में दुसरी बार प्रदर्शन किया है। हाल ही में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मप्र के बाग प्रिंट मास्टर क्राफ्ट्समैन मोहम्मद बिलाल खत्री ने 'चाइना (गुझाओ) अंतरराष्ट्रीय फॉक कल्चर टूरिज्म प्रोडक्ट एक्सपो-2017' में बाग प्रिंट हस्तकला का लाइव डेमोन्सट्रेसन देकर अपनी परंपरागत आदिवासी हस्तकला का परचम लहराया।
बाग प्रिंट और चीनी संस्कृति
हाल ही में चीन से लौटे बिलाल ने बताया कि चीन के गुझाओ प्रांत के गुयांग शहर में आयोजित एक्सपो में विश्व के 50 देशों ने हिस्सा लिया। यहां मैंने चीन की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए आधुनिक एवं परम्परागत परिधान डिजाइन किए थे। यह परिधान चीन वासियों को उनके आधुनिक परिधानों के साथ भारतीय कलेवर की परंपरागत रिमीक्स के साथ परोसे गए थे। बिलाल की डिजाइन की गई बाग प्रिंट कृतियों ने चीन वासियों को दीवाना बना दिया।
मिलेगा बाग प्रिंटर्स को मौका
वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल की वॉइस प्रेसिडेंट मंजरी निरूला ने बाग प्रिंट हस्तकला के न्यू इनोवेटिव प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए चाइना एक्सपो में मोहम्मद बिलाल खत्री को चुना। फॉक एक्सपो की डायरेक्टर सन युकि ने बाग प्रिंट की सराहना करते हुए बाग प्रिंट के कलाकारों को आगे और भी मौका दिए जाने की बात कही। युवा शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री चीन के दोंगयोंग में वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल की 50 वीं गोल्डन जुबली सेलिब्रेसन समिट एवं एग्जीबिशन- 2014 में भी यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही रूस के कालुगा गांव में तीसरे अंतरराष्ट्रीय इथनोमिर एक्सपो-2014, रूस कि मोस्को स्टेट यूनिवर्सिटी फोर द हुमनिटीज के फाईन आर्ट के स्टूडेंट्स को बाग प्रिंट कला कि मास्टर क्लासेस देकर प्रशिक्षण दिया। मास्को में इंडिया शो 2014, रूस कि सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट अकादमी ओफ आर्ट एंड डिजाईन कॉलेज एंड युनिवर्सिटी में बाग प्रिंट हस्तकला की मास्टर क्लासेस 2014, बेहरीन फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2012, ईरान के इस्फहान में समुर्घ इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट्स एग्जिबिशन 2016 सहित देश के कई महानगरों में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है।