अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक पीएस तिवारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृति, यह बताया कारण
पिछले साल पत्नी हुई थीं कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य को लेकर आ रही है समस्या। आयुक्त नरेश पाल ने शासन को अंतिम निर्णय के लिए भेजाआवेदन।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 03 Dec 2021 08:17:32 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Dec 2021 08:17:32 PM (IST)
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्रबंध संचालक पीएस तिवारी अब नौकरी नहीं करना चाहते हैं। पिछले साल उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थीं और उन्हें अब स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है। परिवार को समय देना है, जो बैंक के काम के साथ-साथ संभव नहीं है। इसके मद्देनजर उन्होंने सहकारिता विभाग में स्वैच्छिक सेवानिवृति मांगी है। सहकारिता आयुक्त नरेश पाल ने उनके आवेदन को अंतिम निर्णय के लिए शासन को भेज दिया है।
अगस्त 2021 में संयुक्त पंजीयक स्तर के अधिकारी पीएस तिवारी को अपेक्स बैंक का प्रबंध संचालक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दरअसल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों और उनकी शाखाओं में बड़े स्तर पर गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही थीं। इसे रोकने और व्यवस्था को चाकचौबंद करने के दिशानिर्देश सहकारिता मंत्री डा.अरविंद सिंह भदौरिया ने दिए थे।
इसके बाद अपेक्स बैंक में राज्य स्तरीय आडिट सेल का गठन करने के साथ साफ्टवेयर में सुधार कराने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, जिसे तिवारी ही देख रहे थे। बैंकों में भर्ती भी होनी है लेकिन यह प्रक्रिया आरंभ होती, इसके पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन दे दिया। तिवारी ने बताया कि काम के साथ-साथ परिवार को समय देना अब संभव नहीं हो पा रहा है। पत्नी पिछले साल कोरोना संक्रमित हुई थीं।
इसके बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन दिया है। सहकारिता आयुक्त नरेश पाल ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृति मांगी है। इस संबंध में निर्णय शासन स्तर से होना है इसलिए आवेदन को सहकारिता विभाग भेजा गया है।