Bhopal Railway Station पर बनेगा एक और प्लेटफार्म, 50 हजार यात्रियों को होगा फायदा
Bhopal Railway Station के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 24 घंटे में 48 ट्रेनें गुजरती हैं। इनके लेट होने से सारा शेड्यूल गड़बड़ा जाता है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 17 Oct 2019 06:38:39 AM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Oct 2019 10:09:38 AM (IST)
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनेगा। अभी छह प्लेटफार्म हैं नया प्लेटफार्म मौजूदा प्लेटफार्म-1 के बाजू से बनना है। नया प्लेटफार्म बनने से 50 हजार यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने इस दिशा में काम चालू कर दिया है, अभी प्रस्ताव नहीं बना है, इसमें समय लगेगा। यह अनुमति के लिए मंडल से जोन व वहां से रेलवे बोर्ड को जाएगा। अनुमति मिलने के बाद काम चालू होने में 2 से 3 साल का समय लगेगा।
प्लेटफार्म-1 से चौबीस घंटे में 48 ट्रेनें गुजरती हैं। ये ट्रेनें स्टॉपेज के चलते चौबीस घंटे में औसतन 7.11 घंटे प्लेटफार्म पर रुककर चलती हैं। यदि ये सभी ट्रेनें नियमित समय पर प्लेटफार्म से होकर गुजरें तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन हर तीसरी-चौथी ट्रेन लेट हो जाती है। ठंड के दिनों में ऐसा अक्सर होता है। गर्मी के दिनों में एसी फेल होने के कारण आधे से एक घंटे तक ट्रेनों को रोकना पड़ता है।
इस तरह ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लेने का समय पूरा गड़बड़ा जाता है और दूसरी ट्रेनों को निशातपुरा, सूखीसेवनिया में रोकना पड़ता है। इन ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मों पर लेने में भी कई तरह की तकनीकी दिक्कतें होती हैं। इससे अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होती हैं। रेलवे इन समस्याओं को देखते हुए प्लेटफार्म बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रहा है। बता दें कि इन 48 ट्रेनों में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं जिन्हें सहूलियतें होंगी।
सोच रहे हैं
भोपाल स्टेशन पर नया प्लेटफार्म बनाने की दिशा में सोच रहे हैं। यदि इसे अनुमति मिलती है तो काम शुरू होने में दो से तीन साल लगेंगे।
- संजीव कुमार, सीनियर डीईएन भोपाल रेल मंडल