भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में गुस्र्वार सुबह छह बजे से ही कई शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक चल रहे हैं। लोग भगवान को बेलपत्र, पुष्प व प्रसादी चढ़ाने आ रहे हैं। शिव महापुराण के पाठ चल रहे हैं। हवन व यज्ञ में श्रद्धालुअ आहूतियां देकर शिवजी से कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। नए व पुराने शहर की हर गली, चौराहों व तिराहों पर हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। लोग देवों के देव महादेव की भक्ति में लीन हैं।
पशुपतिनाथ मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक
भेल गोविंदपुरा स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में दोपहर 12 बजे से पशुपतिनाथ जी का स्र्द्राभिषेक शुरू हो गया है। इसमें आसपास के लोग बाबा का अभिषेक देख रहे हैं। आम लोगों के लिए मंदिर का गर्भगृह आज पूरा दिन खुला रहेगा। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष रामू शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बाबा पशुपतिनाथ का रूद्राभिषेक किया जा रहा है। कोरोना के कारण गर्भगृह में एक-एक करके आज देर रात तक लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। सारे दिन मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे। शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। इसमें लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे। रुद्राभिषेक होने के बाद पशुपतिनाथ से कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की जाएगी। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर की विशेष विद्युत साज-सज्जा की गई है। भेल, आनंद नगर, अयोध्या बायपास, एमपीनगर, अशोका गार्डन सहित नए व पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग पशुपतिनाथ जी के दर्शन करने आ रहे हैं।
इधर, शाहपुरा में स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही रुद्राभिषेक के कार्यक्रम चल रहे हैं। कोलार के दानिशकुंज स्थित ब्रह्मा कुमारी केंद्र में होलोग्राफिक शिवजी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। टीटी नगर के मां वैष्णो देवी आदर्श दुर्गा मंदिर में सुबह छह बजे से पशुपतिनाथ का स्र्द्राभिषेक किया जा रहा है। मंदिर के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में विराजे महादेव के दर्शन करने आसपास के इलाकों से लोग आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी उत्साह व श्रद्धाभाव से महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है।
शहर के बावड़ियाकलां, होशंगाबाद रोड, कोलार,संत हिरदाराम नगर,अवधपुरी,आनंद नगर,अयोध्या बायपास सहित अन्य कॉलोनियों में विराजे शिवजी को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। गुफा मंदिर समेत कुछ शिवालयों के परिसर में मेले लगे हुए हैं। इसमें बड़े, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं आ रही हैं। मेले में खाद्य पदार्थों से लेकर शिवजी-माता पार्वती,गणेजी की प्रतिमाएं लोग ले रहे हैं। मेले में लगे झूले झूलने का लो आनंद उठा रहे हैं। शाम छह बजे तक मेला लगा रहेगा। हर साल की महाशिवरात्रि पर गुफा मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन होता है।