बैरागढ़ में 3 कपड़ा दुकानों में लगी भीषण आग, एक करोड़ का माल जलकर खाक... दमकलों ने पाया काबू
बैरागढ़, फतेहगढ़, गांधीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से पहुंची करीब एक दर्जन दमकलों को आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बैरागढ़ क्लॉथ मार्केट में 100 से अधिक दुकानें हैं। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली, वरना भयंकर नुकसान हो सकता था।
By dilip mangtani
Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 08:54:45 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 09:17:33 AM (IST)
कपड़े की दुकान में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी। HighLights
- मेन रोड पर स्थित कपड़ा दुकानों में लगी आग।
- दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू।
- ऊपर बना एक फ्लैट भी आग की चपेट में आया।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में मेन रोड पर स्थित एक कपड़ा दुकान में शुक्रवार तड़के अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास स्थित दो दुकानों के अलावा बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बने फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलने पर बैरागढ़, फतेहगढ़, गांधीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से करीब एक दर्जन दमकलों को मौके पर रवाना किया गया, जिन्होंने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से करीब एक करोड रुपए के नुकसान का अनुमान है।
डीपी से उठी चिंगारियां
जानकारी के अनुसार आग मोहिनी टेक्सटाइल की दुकान से शुरू हुई। इस दुकान के बाहर बिजली कंपनी की डीपी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि वहीं से पहले चिंगारियां उठीं और आग लग गई। कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी ने बताया कि आग लगने के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई भी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचा। इस कारण आग फैल गई और आसपास की दो दुकानों में भी पहुंच गई। रिद्धि-सिद्धि टेक्सटाइल एवं वाहेगुरु टेक्सटाइल की दुकान में रखा कपड़ा भी आग से जल गया।
कपड़ों का थोक बाजार
आग इतनी भीषण थी कि नगर निगम की दमकलों को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। नेहरू क्लॉथ मार्केट स्थित इस बाजार में 100 से अधिक कपड़े की दुकानें है। यदि तत्काल आप पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
दुकान के ऊपर रहवासी फ्लैट भी बने हैं। एक फ्लैट में भी आग पहुंची, हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है। कपड़ा बाजार के निकट सुरेश इलेक्ट्रिकल की दुकान भी है। समय पर आग बुझाने के कारण इस लाइन में आग नहीं पहुंच सकी।