CM Helpline: मप्र में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में परिवहन सहित नौ विभागों को ए ग्रेड
CM Helpline: सर्वाधिक बिजली संबंधी 64,621 शिकायतें मिली, नगरीय विकास एवं आवास विभाग से जुड़ी 44,312 शिकायतें मई माह में हुई प्राप्त
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 23 Jun 2023 05:10:55 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Jun 2023 05:44:24 PM (IST)
CM Helpline: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में परिवहन विभाग सहित नौ विभागों को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। 10 विभागों को बी ग्रेड और नौ विभागों को सी ग्रेड मिला है। मई माह की ग्रेडिंग में ए ग्रेड वाले विभागों में परिवहन विभाग का वेटेज स्कोलर 88.84 प्रतिशत रहा है।
इसी तरह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ऊर्जा, गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, नगरीय विकास एवं आवास, पशुपालन एवं डेयरी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ए ग्रेड में रहे।
मई माह में सर्वाधिक शिकायतें बिजली संबंधी रही। ऊर्जा विभाग की 64,621 शिकायतें की गई। इसी तरह नगरीय विकास एवं आवास विभाग की 44,312 शिकायतें प्राप्त हुई है।
शिकायतों के निराकरण में नौ विभागों को सी ग्रेड
पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, वन, अनुसूचित जाति कल्याण, जल संसाधन, जनजातीय कार्य, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की रैंकिंग में सी ग्रेड में रहे।
ए ग्रेड प्राप्त विभाग
विभाग-- प्राप्त शिकायतें-- वेटेज स्कोर
परिवहन -- 6107-- 88.84
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण-- 34031-- 87.67
ऊर्जा-- 64621-- 87.01
गृह-- 35017-- 85.93
पंचायत एवं ग्रामीण विकास-- 43351-- 85.49
किसान कल्याण एवं कृषि विकास-- 5957-- 83.08
नगरीय विकास एवं आवास -- 44312-- 83.02
पशुपालन एवं डेयरी-- 1541-- 8138
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी-- 25435-- 80.26
बी ग्रेड प्राप्त विभाग
विभाग-- प्राप्त शिकायतें-- वेटेज स्कोर
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण-- 9940-- 79.84
वाणिज्यिक कर -- 2009-- 79
खनिज साधन-- 873-- 74.63
सहकारिता -- 3249-- 7427
सामान्य प्रशासन -- 4523--72.92
राजस्व -- 40502-- 72.14
वित्त -- 13807-- 71.58
महिला एवं बाल विकास-- 7383-- 70.76
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण-- 21262-- 70.57
श्रम-- 5679-- 70.18