स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा
ख्वाजा कॉलोनी में रहने वाला आरोपित पुराना बदमाश है। उसके खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट, अड़ीबाजी जैसे अनेक अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। तस्करी में इस्तेमाल स्कूटर को भी जब्त किया।
By Anand dubey
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 01:16:35 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 01:16:35 PM (IST)
पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रतीकात्मक चित्र (इनसेट - आरोपित विशाल चौहान) HighLights
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई।
- आरोपित को मिनाल गेट-5 के पास पकड़ा।
- गांजे की डिलीवरी देने पहुंचा था आरोपित।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल Bhopal Crime News: अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बुधवार एक शातिर बदमाश को स्कूटर से गांजा तस्करी करते समय गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 1.5 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपित लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आदतन अपराधी है आरोपित
अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि जानकारी मिली थी कि ख्वाजा कॉलोनी थाना पिपलानी निवासी 22 वर्षीय विशाल चौहान पुराना बदमाश है। उस पर मारपीट, आर्म्स एक्ट, अड़ीबाजी समेत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी भी कर रहा है। वह मिनाल कॉलोनी के गेट नंबर पांच पर स्कूटर से मादक पदार्थ लेकर आने वाला है।
घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस ने सूचना की तस्दीक कर चार पुलिसकर्मियों की एक टीम को भेजा गया। जैसे ही विशाल चौहान बताई गई जगह पर पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आए।
यहां उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1.5 किलो गांजा बरामद हुआ। उस पर मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में इस्तेमाल स्कूटर को भी जब्त कर लिया है।