MP के 94 हजार सरकारी स्कूलों को मिलेगा 10 से 75 हजार रुपये तक का अनुदान
MP News: राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल एवं बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सूचना स्कूल के बाहर दीवार बोर्ड पर प्रदर्शित करना होगा, जिससे जनसमुदाय को इसकी जानकारी हो जाए।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 27 Jul 2024 07:54:20 PM (IST)
Updated Date: Sat, 27 Jul 2024 08:06:46 PM (IST)
मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूल। - फाइल फोटो। HighLights
- राज्य शिक्षा केंद्र ने अलग-अलग श्रेणी में अनुदान जारी किया।
- जितने ज्यादा बच्चे, स्कूल को उतना अधिक मिलेगा अनुदान।
- बालिकाओं को आत्मरक्षा की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश के 94 हजार सरकारी स्कूलों को 10 हजार से 75 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। स्कूल में बालिकाओं को आत्मरक्षा की तैयारी करवाने के लिए 15 हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अलग-अलग श्रेणी के स्कूलों को अनुदान देने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इसके तहत 30 विद्यार्थियों के नामांकन वाले स्कूल को 10 हजार, 31 से 100 नामांकन वाले स्कूल को 25 हजार, 101 से 250 नामांकन वाले स्कूल को 50 हजार व 251 से अधिक नामांकन वाले स्कूल को 75 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
इन सुविधाओं पर खर्च करेंगे राशि
- स्कूलों द्वारा अनुदान की राशि का 10 फीसद स्वच्छता पर, 30 फीसद भवन के रख-रखाव,
- 10 फीसद स्कूल चलें हम अभियान पर, पांच फीसद विद्यालय की स्टेशनरी पर,
- पांच फीसद शाला प्रबंधन समिति पर, 10 फीसद राष्ट्रीय दिवस के आयोजन पर,
- 20 फीसद कलर, चाक, बालिकाओं की पुस्तकों पर खर्च करने के लिए।
- 10 फीसद विद्यालय की अन्य आवश्यक्ताओं पर खर्च किया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त दो हजार रुपए खिड़की-दरवाजे की मरम्मत की जाएगी।
- 2500 बस्ता मुक्त दिवस के लिए, तीन हजार रुपए यूथ एंड ईको क्लब के लिए।
- पांच हजार रुपए स्कूलों में बच्चों के खेलकूद गतिविधि के लिए दिए जाएंगे।
- 15 हजार रुपए बालिकाओं की आत्मरक्षा की तैयारी के लिए दिए जाएंगे।