नईदुनिया प्रतिनिधि, मालनपुर। मालनपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के वार्ड 14 में स्थित किराए के मकान में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। गुरुवार सुबह छह बजे जैसे ही उसके कमरे से आवाज आई तो पड़ोसी अंदर गए। कमरे में युवक के सिर से खून निकल रहा था। हाथ में करंट का तार लिपटा था। सूचना मिलते ही मालनपुर थाना टीआइ प्रदीप सोनी मौके पर पहुंचे। स्वजन हत्या का आरोप लगाकर आंदोलन की तैयारी करने लगे। टीआइ सोनी की समझाइस के बाद दोपहर 2.30 बजे स्वजन पीएम कराने को तैयार हुए।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय रूपसिंह पुत्र रामबाबू निवासी कमरे का पुरा थाना सिहोनियां मुरैना हाल वार्ड 14 मालनपुर में जंडेल सिंह के मकान में किराए पर रहते थे। वह इंडस्ट्रीज क्षेत्र में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। गुरुवार को सुबह छह बजे वह कमरे में कुछ काम कर रहा था, तभी अचानक उसके गिरने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी।
लोग कमरे में पहुंचे तो उसके सिर से खून बह रहा था और हाथ में करंट का तार चिपका था। घटना के बाद मौके पर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची। प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है। वहीं स्वजन का आरोप है कि रूपसिंह की किसी ने मारपीट कर हत्या की है। पुलिस ने गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शाम पांच बजे शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की मौत करंट लगने से होना लग रही है। शव का पीएम करवा दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।
प्रदीप सोनी, टीआइ, मालनपुर
अटेर थाना बजरिया-उदोतगढ़ के बीच कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस के मुताबिक विनोद पुत्र श्रीराम बघेल निवासी रानीका ताल बिरगवां ने बताया ने बताया कि वह पत्नी छोटी बघेल को लेकर बाइक से जा पोरसा राेड पर जा रहे थे। बजरिया-उदोतगढ़ के बीच कार क्रमांक आरजे 45 सीएन 8048 के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।