नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। शहर में अब बहुत जल्द डाक विभाग में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू होगा। इसके शुरू हो जाने से जिले व आसपास बसे छोटे गांव के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब पासपोर्ट के लिए लोगों को ग्वालियर नहीं जाना पड़ेगा।
पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रोसेस डाक विभाग द्वारा होगी। जिस की तैयारियां हनुमान बजरिया स्थित प्रधान डाकघर में तेजी से चल रही हैं। शनिवार को कलेक्टर और एडीएम ने निर्माणाधीन पासपोर्ट ऑफिस का निरीक्षण भी किया है।
प्रधान डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस के लिए नया हाल तैयार किया जा रहा है। 540 स्क्वायर फीट में एरिया में अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। यह काम लगभर दो महीने में पूरा हो जाएगा। पोस्ट ऑफिस मास्टर प्रमोद भदौरिया के मुताबिक पासपोर्ट ऑफिस पूरी तरह से वातानुकूल होगा यहां आवेदन करने आने वाले लोगों के लिए वेटिंग रूम से लेकर टॉयलेट और पीने के पानी के लिए आरओ भी लगाया जाएगा।
दिव्यांगों के लिए रैंप भी तैयार किया जा रहा है। पासपोर्ट ऑफिस में जाने के लिए अलग से एंट्री रहेगी। जिससे पोस्ट ऑफिस का काम भी प्रभावित नहीं होगा।
डाकघर अधीक्षक भदौरिया के मुताबिक डिपार्टमेंट आफ पोस्ट व मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स दोनों को मिलाकर, पीओपीएसके बनाया गया, जिसमें पासपोर्ट वेरीफिकेशन का काम होगा। नवंबर महीने तक इस का काम शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत में पासपोर्ट बनाने के लिए 20 स्लॉट मिलेंगे। सरकार द्वारा डाक विभाग को पासपोर्ट वेरिफिकेशन काम सौंपने का उद्देश्य यह है, जिस से लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कम दूरी तय करना पड़े व छोटी जगह के लोगों को भी यह सुविधा प्राप्त हो सके। डाक विभाग में किए जाने वाले पासपोर्ट के काम की पूरी प्रोसेस ग्वालियर पासपोर्ट केंद्र की तरह होगी।
पोस्ट ऑफिस अधिकारियों के मुताबिक पासपोर्ट ऑफिस को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए भोपाल से एक्सक्यूटिव इंजीनियर और आइटी अधिकारी 15 दिन पहले ही भिंड आकर निरीक्षण कर चुके हैं। ऑफिस तैयार होने के साथ ही कंप्यूटर, स्केनर, फिंगरप्रिंट, आइ स्कैनर सहित अन्य मशीन आ जाएंगी। डाकघर अधीक्षक के मुताबिक केंद्रीय विदेश मंत्रालय से आए पत्र के मुताबिक शुरुआत में हमें डाकघर के दो बाबू और एक भृत्य को पासपोर्ट ऑफिस अटैच किया जाएगा।
- आवेदनकर्ता को फीस के अलावा प्रति फार्म निर्धारित शुल्क देना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया आवेदनकर्ता और कार्यालय के बीच होगी।
- आनलाइन फार्म जमा होने के बाद अपाइंटमेंट दिनांक आएगा। जिस की सूची आवेदक तक पहुंचाई जाएगी।
- आवेदनकर्ता डाकघर पहुंचकर दस्तावेज जमा करना होगा।
- कर्मचारी आवश्यक दस्तावेज की जांच कर ऑनलाइन आवेदन करेगा।
पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट ऑफिस शुरू होने से भिंड के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर-गुना और भोपाल आदि नहीं जाना पड़ेगा। शनिवार को निर्माणाधीन ऑफिस का निरीक्षण किया था। - संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर भिंड
भिंड डाकघर में चंबल संभाग का पहला पासपोर्ट ऑफिस शुरू होने जा रहा है। इसका काम तेजी से चल रहा है। संभवत: नवंबर महीने तक ऑफिस शुरू हो जाएगा। 15 दिन पहले ही भोपाल से आई टीम ने आकर निरीक्षण किया है। - प्रमोद भदौरिया, डाक अधीक्षक भिंड