- 13 दिन पहले व्यापारी की हुई थी हत्या, व्यापारी की पत्नी कर रही आरोपितों पर कार्रवाई की मांग
भिंड- मेहगांव.नईदुनिया प्रतिनिधि। मेहगांव में हत्या आरोपित के पिता ने मृतक व्यापारी के घर जाकर धमकी दी है। धमकी के बाद व्यापारी की पत्नी और परिवार के लोग समाज के लोगों के साथ ग्वालियर-भिंड नेशनल हाइवे 719 पर धरने पर बैठ गए हैं। इससे हाइवे पर चक्काजाम हो गया है। मृतक की पत्नी का कहना है पति की हत्या में आरोपित के साथ उसका परिवार शामिल है। आरोपित के पिता ने आज सुबह बेटे को 315 बोर की बंदूक से मारने की धमकी दी है। पुलिस जाम खुलवाने के लिए समझाइश दे रही है। धरने पर बैठे लोग कलेक्टर-एसपी को मौके बुलाने की मांग पर अड़े हैं। व्यापारी की 13 दिन पहले रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
यहां बता दें, मेहगांव में 29-30 नवंबर की रात में व्यापारी संतोष जैन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के 12 दिन बाद र रविवार को पुलिस ने व्यापारी के दोस्त रिंकू उर्फ हरिमोहन पुत्र सीताराम शिवहरे को गिरफ्तार किया। 12 दिसंबर को हुई प्रेसवार्ता में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया था संतोष ने रिंकू से उसकी पत्नी के बारे में अपशब्द कहे थे। इससे क्षुब्द होकर रिंकू ने रस्सी से गला घोंटकर संतोष की हत्या की थी। यहां बता दें, हत्या के खुलासे के एक दिन बाद ही मेहगांव में नेशनल हाइवे पर भिंड तिराहा पर मृतक व्यापारी संतोष जैन की पत्नी और परिवार के लोग अब धरने पर बैठ गए हैं।
बेटे का हाथ पकड़कर आरोपित के पिता ने धमकी दी
हाइवे पर धरने पर बैठी मृतक व्यापारी की पत्नी रीना जैन ने आरोप लगाया सोमवार सुबह सास बाजार गईं थीं। इसी दौरान आरोपित रिंकू के पिता सीताराम शिवहरे घर आया। सीताराम ने बेटे का हाथ पकड़कर कहा अब तुम लोगों के साथ इसे भी नहीं छोड़ेंगे। रीना जैन का कहना है सीताराम ने धमकी देकर कहा है कि उसके पास 315 बोर की बंदूक है। इस दौरान मोहल्ले के लोग मौजूद थे। धमकी के बाद वे धरने पर बैठी हैं। श्रीमती जैन का आरोप है सीताराम और उनके परिवार के अन्य सदस्य हत्या में शामिल हैं। इन्हें गिरफ्तार किया जाए।
जिलेभर का बल मेहगांव में इकट्ठा किया गया
नेशनल हाइवे पर चक्काजाम होने से भिंड और ग्वालियर की ओर आने-जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं। पुलिस अधिकारी जाम लगाए लोगों को समझाइश दे रहे हैं, लेकिन स्वजन जाम खोलने को तैयार नहीं हैं। हालात को काबू में करने के लिए मेहगांव में जिलेभर का पुलिस बल एकत्रित किया गया है। आसपास के थाना प्रभारी मय बल के पहले ही पहंुच गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए
चक्काजाम के दौरान मृतक व्यापारी की पत्नी रीना जैन ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। श्रीमती जैन का कहना है पुलिस रिंकू के पास से पति की सोने की चेन, कार की चाबी, मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। साथ ही कहा कि हत्या के दिन पति मेहगांव में स्पेलर लगाने 22 लाख रुपए लेकर आए थे, जिन्हें पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि संतोष तो स्पेलर के लिए लोन ले रहे थे। इस पर श्रीमती जैन ने कहा, हत्या वाले दिन पति के पास 22 लाख रुपए मौजूद थे।
टीआई ने मृतक की पत्नी से मांगी सोने की चेन
जाम के दौरान रीना जैन ने मेहगांव थाने के टीआइ डीबीएस तोमर पर भी गंभीर आरोप लगाए। श्रीमती जैन ने कहा कि उन्होंने पति की हत्या के पहले ही दिन टीआइ को रिंकू का नाम बताया था। कहा था कि इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए, लेकिन टीआइ ने मुस्कराकर कहा था, ऐसे रिमांड पर नहीं लिया जाता है। श्रीमती जैन ने कहा कि अब रिंकू ही हत्यारा निकला है। उन्होंने कहा कि हत्या आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पति की सोने की चेन बरामद नहीं की है। टीआइ घर आकर जब्ती के लिए चेन मांग रहे हैं।