- रौन क्षेत्र के मछंड के बड़ी मोरखी में बुधवार-गुरुवार की रात हुआ हादसा
भिंड-मछंड. नईदुनिया प्रतिनिधि। रौन जनपद के बड़ी मोरखी पंचायत में कच्ची दीवार ढह गई। दीवार से सटकर चारपाई पर सो रही 2 बच्चियों की मलवा में दब गई। जब तक स्वजनों ने मलवा हटाकर बच्चियों काे बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी की थी। हादसा बुधवार-गुरुवार रात करीब 2 बजे का है। सूचना मिलते ही अलसुबह प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारीज के अनुसार बड़ी मोरखी निवासी अंगदसिंह दौहरे मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते हैं। परिवार में पत्नी सोमवती के अलावा श्री दौहरे की पत्नी सोमवती, 11 वर्षीय बेटी अनामिका, 9 वर्षीय बेटी टिंकल, 5 वर्षीय बेटी अंजलि और 2 वर्ष का बेटा अक्षय है। इन दिनों अंगदसिंह की पत्नी सोमवती बेटी टिंकल और बेटा अक्षय को लेकर अपने मायके हेदनपुरा जिला जालौन गई थीं। बुधवार शाम श्री दौहरे मजदूरी कर घर आए। रात 8 बजे खाना खाकर बेटियों के साथ कमरे में सो रहे थे। रात में बिजली गुल हो गई। इससे बेटी अनामिका और अंजलि अपनी चारपाई लेकर घर के पीछे वाले हिस्से में ले गईं और कच्ची दीवार के सहारे लेट गईं। रात करीब 2 बजे अंगदसिंह की नींद खुली तो बेटी की चारपाई बगल में नहीं दिखी। जब वह पीछे वाले हिस्से में गए तो दीवार गिरी हुई। मलवे में चारपाई का एक हिस्सा दिख रहा था। श्री दौहरे अपने पिता को बुलाने गए साथ ही पड़ाेस में रहने वाले भाई राममोहन सहित अन्य लोगों को बुलाया और मिट्टी हटाकर बेटियों को बाहर निकाला। तब तक दोनों क मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सुबह 5 बजे मछंड चौकी प्रभार ध्यानेंद्र सिंह, सरपंच भगवान सिंह बघेल, सचिव संजय श्रीवासतव पहुंच गए। सुबह 6 बजे लहार एसडीएम आरए प्रजापति, तहसीलदार रामनिवास धाकड़, आरआइ बलराम दौहरे, पटवार राम सोनी भी आ गए। पुलिस ने बच्चियों के शव को पीएम के लिए रौन अस्पताल पहुंचाया।
बड़ी मोरखी में रात के समय कच्ची दीवार गिरने से 2 बच्चियों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही सुबह हम मौके पर आ गए थे, पीड़ित परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की सहायता दिलाई जाएगी।
आरए प्रजापति, एसडीएम लहार