Chambal Bridge Bhind: नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 पर चंबल नदी के पुल से भारी वाहनों का आवागमन जल्द ही शुरू हो सकता है क्योंकि पुल के उस पार यूपी की तरफ माइनिंग चौकी तैयार हो रही है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही चंबल पुल से भारी वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
बता दें कि चंबल पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते आठ जून 2023 से पुल से निकलने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद पीएनसी कंपनी के द्वारा 10 जुलाई 2023 को ब्रिज क्वालिटी एंड कैपेसिटी मशीन से पुल की टेस्टिंग कराई गई। रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद चंबल पुल की मरम्मत पर पीएनसी कंपनी ने करीब चार करोड़ रुपये खर्च किए।
दो माह तक मेंटेनेंस का काम चला। 22 दिसंबर 2023 को पुल पर सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाकर जांच की गई थी। आइआइटी कानपुर की सिविल इंजीनियर टीम ने भी पुल पर भार क्षमता की जांच की। इंजीनियर की टीम ने चंबल पुल को फिट बताया। इसके बाद से चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू कराए जाने को लेकर इटावा कलेक्टर के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।
चंबल पुल शुरू कराए जाने को लेकर फरवरी माह में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्वत और इटावा प्रशासन के बीच आनलाइन बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में इटावा कलेक्टर को शामिल होना था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके।
यूपी प्रशासन के साथ चंबल पुल कुछ शर्तों के साथ भारी वाहनों के लिए शुरू कराए जाने को लेकर सुझाव दिए गए थे। लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही, क्योंकि इटावा कलेक्टर का कहना था कि चंबल पुल या तो ठीक है या नहीं। शर्तों के साथ इसे शुरू करना ठीक नहीं।
चंबल पुल शुरू कराए जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इटावा कलेक्टर के निर्देशों का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही पुल भारी वाहनों के लिए शुरू हो सकता है। - अशोक मिश्रा, वरिष्ठ अभियंता मप्र हाइवेज