बैतूल में दोस्तों के साथ डांस करते-करते टीचर की बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक की आशंका
ग्राम मंडईखुर्द के शिक्षक संदीप ठाकरे की बुधवार रात मेंहदी कार्यक्रम में डांस करते समय हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। थकान महसूस होने पर वे कुर्सी पर बैठ गए, लेकिन कुछ ही देर बाद गिर पड़े। उन्हें अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 07:35:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 07:44:52 PM (IST)
मातम में बदली खुशियां। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि) HighLights
- डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक से हुई मृत्यु।
- डांस करने के बाद महसूस हुई थकान।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। जिले के ग्राम मंडईखुर्द मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक की बुधवार रात्रि में मेंहदी कार्यक्रम में डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। बैतूल के जैन दादावाड़ी में पूर्व डीपीसी के बेटे के विवाह समारोह में मेंहदी का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया था।
शिक्षक संदीप ठाकरे (46 वर्ष) मेंहदी कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ कुछ देर डांस करने लगे। इस दौरान उनको थकान महसूस हुई, तो वह कुर्सी पर जाकर बैठ गए। अपने चेहरे को हथेलियों से ढंकने के बाद वे लुढ़क गए।
कार्यक्रम में मौजूद लोग उनको तत्काल अचेत अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।
कुछ देर डांस करने के बाद बिगड़ी तबियत
पूर्व डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मेंहदी समारोह में हमारे साथ संदीप ने डांस कर रहे थे। कुछ देर बाद हाथों से रुकने का इशारा कर पीछे लगी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। उसके बाद लोगों ने उन्हें कुर्सी से लुढ़कते हुए देखा, तो तत्काल उठाया। उनको अचेत अवस्था में ही अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी मौत
निजी अस्पताल के डॉक्टर नूतन राठी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी। संभावना है कि हार्ट अटैक से कुछ ही देर में उनकी जान चली गई।