Betul News: मुनगा की खेती के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी करने वालों पर मामला दर्ज
बैतूल जिले में लगभग 97 किसानों के साथ कंपनी ने धोखाधड़ी की है। पुलिस अब मामले में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी। मामला जब सामने आया जब किसानों ने अपनी जमा राशि वापस मांगी लेकिन कंपनी द्वारा नहीं दी गई। जब उन्हें राशि नहीं मिली तो उन्होंने शिकायत की।
By Vinay Verma
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:24:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Nov 2024 12:24:24 PM (IST)
ठगी की प्रतीकात्मक तस्वीर। HighLights
- 97 किसानों के साथ कंपनी ने धोखाधड़ी की है।
- उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी।
- प्रति एकड़ एक से डेढ़ लाख रुपये के फायदे का दावा ।
बैतूल। जिले में मुनगा की खेती के नाम पर किसानों से अनुबंध करने के बाद भी उन्हें पौधे उपलब्ध न कराने एवं जमा कराए पैसे वापस न करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के दो संचालकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश मालवीय निवासी बडोरा की शिकायत पर प्रथम दृष्टया मामला ठगी का पाए जाने पर धारा 406, 420 के तहत कंपनी संचालक मयूर और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-2018 में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से युवेगो एग्री साल्युशन प्रा. लिमिटेड इंदौर के संचालकों ने किसानों के साथ बैठक लेकर उन्हें मुनगा की अनुबंध खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया था। किसानों को मुनगा का एक पौधा 20 रुपये में देने और उस पौधे की अगले पांच वर्ष तक देखरेख करने का भरोसा दिलाया था। पांच वर्ष तक उस पौधे की पत्तियां भी किसानों से खरीदेने का कहा गया था।
किसानों को प्रति एकड़ प्रति वर्ष करीब एक से डेढ़ लाख रुपये का फायदा होने की बात कहकर अनुबंध कराया था। किसानों से राशि जमा कराई गई लेकिन उन्हें आज तक पौधे ही नहीं दिए गए। जिन किसानों को पौधे दिए गए थे वे रोपने के बाद सूख गए। किसानों ने अपनी जमा राशि वापस मांगी लेकिन कंपनी द्वारा नहीं दी गई। जिले में करीब 97 किसानों के साथ कंपनी ने धोखाधड़ी की है। पुलिस अब मामले में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी।