बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सिंगारचावड़ी में नव विवाहिता का शव ससुराल में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो मृतिका के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पाई गई। मृतिका के मायके पक्ष ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति एवं ससुर को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को ग्राम सिंगार चावड़ी में ग्राम कोटवार अशोक रासोले (32) की पत्नी सरस्वती बाई उम्र 28 वर्ष के घर में घायल पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतिका के हाथ, सिर और अन्य अंगों पर चोट के निशान पाए गए।
एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि मृतिका का विवाह दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ था। मृतिका के भाई रवि ने पुलिस को बताया कि बहन सोमवार ही बैतूल स्थित मायके से ससुराल लौटी थी। उसके ससुराल लौटने पर विवाद होने की सूचना पड़ोसियों ने फोन कर दी थी। जब हम ससुराल पहुंचे तो वहां उसकी लाश पड़ी थी। ससुराल वाले उससे दहेज की लगातार मांग कर रहे थे।
कुछ दिन पहले ही ससुराल वालों ने पति को उन्हें ढाई लाख रुपये ट्रैक्टर लेने के लिए दिए थे। सरस्वती के पिता परसराम और बहन बबली ने पुलिस को बताया कि वह मायके आई थी तब उसने प्रताड़ना देने की जानकारी भी दी थी। एसडीओपी तिवारी ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। प्राथमिक तौर पर यह हत्या का मामला है इस कारण मृतिका के पति अशोक और उसके जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- स्वजन ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बेटी को दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
बैतूल। जिले के ग्राम बोरगांव में विगत दिनों वर्षा कटुके का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला था।मायके पक्ष के लाेगों ने दहेज प्रताड़ना के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए सूक्ष्मता से जांच की मांग पुलिस से की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंगलवार को स्वजन एवं किराड़ समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनसे उचित जांच कर दोषियो पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
किराड़ समाज के महामंत्री कृष्णा सुजाने के नेतृत्व में समाज के लोगों ने ज्ञापन में कहा है कि वर्षा सुजाने के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के लिए मारपीट की जाती थी। वर्षा ने अपने स्वजन को मारपीट में आई चोट की फोटो भी भेजी थी।वर्षा के माता पिता ने आरोप लगाया है कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया था।
पुलिस ने दहेज के लिए की गई हत्या की घटना में शामिल किसी भी आरोपित पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। समाज के लोगों ने मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।