नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। शहर के मुख्य अंजड़ मार्ग पर गंगा नगर के पास काले कपड़े से मुंह ढंके चड्ढी बनियान पहने गैंग के बदमाशों ने तीन स्थानों पर चोरी का प्रयास किया। कपड़ा शोरूम व ट्रैक्टर शोरूम का ताला तोड़ा। वहीं एक घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर गश्त कर रही जिला स्तरीय टीम पहुंची तो बदमाश पत्थर फेंकते हुए अंधेरे में खेतों के रास्ते भाग निकले।
यह घटना शनिवार-रविवार रात्रि के दरमियान ढाई से तीन बजे के बीच सीसीटीवी में भी कैद हुई है। घटना के समय ही रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस टीम ने सुबह तक घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। डाग स्क्वाड सहित फिंगर एक्सपर्ट ने भी निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।
सुबह मौके पर पहुंचे एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान ने भी संबंधित दुकानदारों व मकान मालिक से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। शहर के अंजड़ रोड पर जिन स्थानों पर चोरी के प्रयास हुए है, वहां सामने मुख्य मार्ग है और पीछे खेत है। रात्रि में अंधेरे व खेतों का फायदा उठाकर बदमाश आए और पुलिस को देखकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा जिलेभर में प्रभावी गश्त के लिए जिला स्तरीय टीम गठित की है। इसमें एसडीओपी रेंज से लेकर थाना-कोतवाली के एसआई, एएसआई व आरक्षक गश्त कर रहे है। बीती रात्रि शहर में गश्त के दौरान एसडीओपी महैश सुनैना, कोतवाली के एएसआई रवींद्र ठाकुर सहित 6 से 7 आरक्षक मौजूद थे।
बदमाशों ने दो दुकानों के ताले तोड़े। वहीं पास की गली में स्थित मकान में चोरी का प्रयास किया। मकान मालिक के जाग गए थे। वहीं पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पत्थर फेंकते हुए खेतों की ओर भाग निकले।
टीआई दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि बदमाश कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बदमाशों ने दो जगह ताले तोड़े व एक जगह प्रयास किया। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। साथ ही सात पाइंट की पुलिस व दो डायल हंड्रेड भी मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने मौैका स्थल और आसपास के कई सीसीटीवी में अलग-अलग फुटेज संग्रहित किए जा रहे है। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।