Love Jihad in Barwani: बड़वानी में लव जिहाद पर हंगामा, हिंदू संगठनों ने रुकवाया निकाह
Love Jihad in Barwani: बड़वानी शहर में हंगामे के बाद देर रात पुलिस बल हुआ तैनात, युवक पर केस दर्ज।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 19 Aug 2023 11:25:30 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Aug 2023 01:29:35 PM (IST)
बड़वानी में थाने के बाहर लगी लोगों की भीड़। HighLights
- इंटरनेट मीडिया पर सूचना फैलते ही क्षेत्र की दुकानें हो गई बंद।
- बड़वानी में सामने आया युवती के मतांतरण का मामला।
- युवक पर केस दर्ज होने के बाद देर रात खत्म हुआ धरना-प्रदर्शन।
Love Jihad in Barwani: बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में पाला बाजार क्षेत्र के समीप एक मकान में कथित रूप से मतातंरण की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मकान के बाहर जमा हो गए। यहां पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर हंगामा किया। मकान के भीतर एक हिंदू लड़की का निकाह होने वाला था जिसे रुकवाया गया। वहीं युवक-युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
युवती के मतांतरण पर हंगामा
इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी प्रसारित होने के बाद उक्त क्षेत्र के आसपास की दुकानें बंद हो गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के अनुसार पुलिसबल के मौके पर तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रित है। एक युवती के कथित मतांतरण को लेकर नारेबाजी व हंगामा हुआ। युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विविध धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
देर रात तक थाने के बाहर धरना
दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया है जहां पर बयान लिए जा रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है और पूर्ण शांति बहाल है। पुलिस की विवेचना जारी है। ज्ञात रहे कि देर रात तक थाने के बाहर धरना दे रहे लोगों को पुलिस अधीक्षक ने समझाइश दी। युवक पर कार्रवाई के बाद हिंदू संगठन के लोग लौट गए। वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी उक्त मामले को लेकर शहर में गहमागहमी का माहौल रहा।