Barwani News: बड़वानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त
एमपी विधानसभा की आचार संहिता के दौरान पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी एबी रोड के पास अवैध हथियार खरीदने बेचने की डील कर रहे थे। तस्करों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किया है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 08:53:03 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 08:53:03 PM (IST)
बड़वानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई HighLights
- आचार संहिता के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त
- चार देशी पिस्टल, 16 देशी कट्टे, 50 राउंड, बाइक जब्त
(नईदुनिया प्रतिनिधि) बड़वानी। विधानसभा की आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा जिलेभर में अवैध हथियारों को लेकर जांच व कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सेंधवा पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों सहित चार आरोपितों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 20 हथियार व 50 राउंड जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपित अलबास उर्फ अरबाज पुत्र दाउद पिंजारी निवासी हरि विट्ठल नगर जलगांव (महाराष्ट्र), आसिफ उर्फ आवेश उर्फ अज्जु पुत्र अकरम अली निवासी टैगोर बैड़ी सेंधवा, गुफरान उर्फ बिनन पुत्र युनुस शेख निवासी पशु चिकित्सालय के पास सेंधवा एवं मोहम्मद नौमान पुत्र हमीद शाह निवासी गोल्ड बरजाई रोड़ कबीर गंज धुलिया महाराष्ट्र को पकड़ा गया।
हथियार खरीदने बेचने की डील करते गिरफ्तार
आरोपितों के कब्जे से चार देशी पिस्टल, 16 देशी कट्टे, 50 राउंड, बिना नंबर की बाइक, नकदी 12 हजार रुपये आदि सामान जब्त किया गया। सेंधवा शहर थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि छोटी बिजासन मंदिर पुराना एबी रोड के पास अवैध हथियार खरीदने बेचने की डील कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और चार व्यक्तियों को हथियारों के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों के बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर अवैध आर्म्स खरीद फरोख्त के लेन-देन की जानकारी प्राप्त की जा रही है।