Barwani News: नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर को सनसनी फैली। दरअसल, यहां इमरजेंसी ओपीडी से लेकर सेंट्रल लैब, ब्लड बैंक, जांच केंद्र और मुख्य ओपीडी तक दो-तीन दिनों से बदबू फैल रही थी। ऐसे में मृत चूहे की आशंका को लेकर अस्पताल के कर्मचारी कमरों में चूहे के बिल व मृत चूहा तलाश करते रहे, लेकिन शुक्रवार को तेज बदबू फैलने लगी और सेंट्रल लैब की छत के ऊपर बड़ी मात्रा में मक्ख्यिां मंडराती नजर आई।
इसके बाद छत पर किसी व्यक्ति का शव होने की आशंका जताई गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे अस्पताल के पदाधिकारी व स्टाफ एकत्रित हुआ और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल चौकी और पुलिस कोतवाली बल की मौजूदगी में सेंट्रल लैब की छत पर चढ़े तो एयर कंडीशनर के पास युवक का सप्ताहभर पुराना शव नग्न अवस्था में मिला। वहीं छत के एक ओर युवक के कपड़े पड़े मिले। युवक कौन है, छत पर कब चढ़ा, कैसे चढ़ा जैसे सवाल खड़े हो गए हैं। शव कुछ दिन पुराना होने से क्षत विक्षत हो चुका है। युवक के शव के नीचे इलेक्ट्रिक तार भी गुजर रहा हैं। हालांकि, प्रारंभिक रूप से युवक की मौत होने का कारण सामने नहीं आ सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मामले को विवेचना में लिया हैं।
बता दें कि मुख्य अस्पताल के एक ओर का भवन रियासतकालीन है। इसमें सबसे पहले पुलिस चौकी, उसके पास एक्सरे रूम, उसके समीप इमरजेंसी ओपीडी संचालित होती है। वहीं पीछे की ओर सेंट्रल लैब हैं। पुराना भवन अधिक ऊंचाई का नहीं है। बरामदे की छत नीची और कमरों की छत उससे करीब दो फीट ऊपर है। साथ ही ऊंची गैलेरी भी नहीं हैं। भवन में कहीं कोई चढ़ने की व्यवस्था नहीं हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी बलदेवसिंह मुजाल्दे ने बताया कि अस्पताल प्रशासन व चौकी को जानकारी मिली थी। अस्पताल की सेंट्रल लैब के ऊपर युवक का शव बरामद किया है। शव करीब सप्ताहभर पुराना दिख रहा हैं। युवक की शिनाख्ती के प्रयास कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।