Pandit Dhirendra Krishna Shastri In Balaghat : बालाघाट, नई दुनिया प्रतिनिधि। परसवाड़ा के भादुकोटा गांव में होने वाले वनवासी रामकथा के आयोजन के लिए बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बालाघाट पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सबसे पहले आयुष मंत्री और वनवासी रामकथा कार्यक्रम के आयोजक रामकिशोर कावरे के बघोली स्थित घर पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच हजारों भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों के बीच तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे व उनके स्वजन सहित ग्रामीणों ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज मंगलवार से रामकथा सुनाएंगे। इस भव्य आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए यहां बैठक व्यवस्था से लेकर सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग, भोजन तक का बंदोबस्त किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र परसवाड़ा के भादुकोटा में होने जा रहे कार्यक्रम में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रामकथा का आयोजन शाम छह बजे से किया जाएगा, जो देर रात तक चलेगा। बुधवार को रामकथा के बाद दिव्य दरबार लगाएंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन की तारीख तय होने के साथ ही आदिवासी समाज के लोग इस आयोजन को पेसा कानून का उल्लंघन बताकर विरोध कर रहे हैं। भगवान सहस्त्र बाहू के उपासक भी लगातार विरोध कर रहे हैं। आयोजन में बालाघाट के साथ मंडला, डिंडौरी, सिवनी, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्य से लोगों के आने की उम्मीद है। जिला प्रशासन ने भी आयोजन की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है।